संवाद सूत्र, मनोहरपुर : मनोहरपुर में पारा शिक्षकों के बीच ही योगदान देने
को लेकर आपस में टकराव की स्थिति बनती जा रही है। खासकर हड़ताल से लौट चुके
पारा शिक्षकों और अब भी हड़ताल पर डटे पारा शिक्षकों के बीच यह संभावना बढ़
गयी है।
इसी का एक छोटा सा रूप मंगलवार को देखने में आया। मंगलवार को स्कूल में अपना योगदान देने जा रहे दो पारा शिक्षकों को कुछ हड़ताली शिक्षकों ने रास्ते में रोक कर वापस भेज दिया। हड़ताली पारा शिक्षकों ने सारंडा के बालिबा एवं उसरुइया में अपना योगदान देने जा रहे पारा शिक्षकों का विरोध करते हुए उन्हें वापस भेज दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिबा के पारा शिक्षक रामेश्वर महतो व उत्क्रमित मध्य विद्यालय उसरुइया के पारा शिक्षक राजकुमार महतो मंगलवार को अपने स्कूल में योगदान देने जा रहे थे। इसी दौरान सारंडा के अंकुवा चौक पर पहले से मौजूद हड़ताली पारा शिक्षकों ने दोनों पारा शिक्षकों को रोक कर योगदान देने का विरोध किया। साथ ही उन्हें संघ हित में समर्थन देने का निर्देश देते हुए उन्हें वापस भेज दिया। सूचना है कि और भी पारा शिक्षक जो पहले से अपने अपने स्कूलों में योगदान दे चुके हैं, उन्हें भी स्कूल जाने से रोका जा रहा है। इस मामले को लेकर पारा शिक्षक रामेश्वर व राजकुमार से बात नहीं हो पाई है।
इसी का एक छोटा सा रूप मंगलवार को देखने में आया। मंगलवार को स्कूल में अपना योगदान देने जा रहे दो पारा शिक्षकों को कुछ हड़ताली शिक्षकों ने रास्ते में रोक कर वापस भेज दिया। हड़ताली पारा शिक्षकों ने सारंडा के बालिबा एवं उसरुइया में अपना योगदान देने जा रहे पारा शिक्षकों का विरोध करते हुए उन्हें वापस भेज दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलिबा के पारा शिक्षक रामेश्वर महतो व उत्क्रमित मध्य विद्यालय उसरुइया के पारा शिक्षक राजकुमार महतो मंगलवार को अपने स्कूल में योगदान देने जा रहे थे। इसी दौरान सारंडा के अंकुवा चौक पर पहले से मौजूद हड़ताली पारा शिक्षकों ने दोनों पारा शिक्षकों को रोक कर योगदान देने का विरोध किया। साथ ही उन्हें संघ हित में समर्थन देने का निर्देश देते हुए उन्हें वापस भेज दिया। सूचना है कि और भी पारा शिक्षक जो पहले से अपने अपने स्कूलों में योगदान दे चुके हैं, उन्हें भी स्कूल जाने से रोका जा रहा है। इस मामले को लेकर पारा शिक्षक रामेश्वर व राजकुमार से बात नहीं हो पाई है।
No comments:
Post a Comment