बरवाडीह (लातेहार) : बरवाडीह प्रखंड के हरातू गांव स्थित प्राथमिक
विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश ¨सह सोमवार को जंगली हाथियों की चपेट में आ
गए। हालांकि शिक्षक उमेश ¨सह की किस्मत अच्छी थी कि हाथियों के झुंड ने
शिक्षक पर वार नहीं कर उनकी बाइक को अपनी सूंढ़ में लपेट कर बहुत दूर फेंक
दिया।
जिसका फायदा उठा कर शिक्षक उमेश ¨सह वहां से भागे और अपनी जान बचा सके। शिक्षक उमेश ¨सह ने बताया कि सोमवार को बरवाडीह से अपने विद्यालय हरातू जाने के लिए निकले थे इसी दौरान लाभर- गारू मार्ग के भैसाखांड़ जंगल में सड़क पर अचानक चार से पांच की संख्या में हाथी आ गए। हाथियों के अचानक आने के कारण भय से वो अपनी बाइक के साथ गिर गया। हाथियों का झुंड सीधे उनकी ओर बढ़ाने लगा लेकिन हाथियों ने शिक्षक को कुछ नहीं किया गया सिर्फ उनकी बाइक को उठाकर फेंक दी। जिसका फायदा उठाकर उमेश सिंह वहां से भाग निकले। उन्होंने बताया कि बाइक से गिरने के कारण हल्की चोट आई है।
मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।
जिसका फायदा उठा कर शिक्षक उमेश ¨सह वहां से भागे और अपनी जान बचा सके। शिक्षक उमेश ¨सह ने बताया कि सोमवार को बरवाडीह से अपने विद्यालय हरातू जाने के लिए निकले थे इसी दौरान लाभर- गारू मार्ग के भैसाखांड़ जंगल में सड़क पर अचानक चार से पांच की संख्या में हाथी आ गए। हाथियों के अचानक आने के कारण भय से वो अपनी बाइक के साथ गिर गया। हाथियों का झुंड सीधे उनकी ओर बढ़ाने लगा लेकिन हाथियों ने शिक्षक को कुछ नहीं किया गया सिर्फ उनकी बाइक को उठाकर फेंक दी। जिसका फायदा उठाकर उमेश सिंह वहां से भाग निकले। उन्होंने बताया कि बाइक से गिरने के कारण हल्की चोट आई है।
मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है।
No comments:
Post a Comment