देवघर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रमंडलीय बैठक मध्य
विद्यालय उर्दू मकतब देवघर में हुई. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विमल किशोर
दूबे ने की. बैठक में संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों की समस्याओं पर
गंभीरता से विचार-विमर्श किया गया. पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा संवर्ग
में नियुक्ति के बाद कोई भेदभाव नहीं है.
बावजूद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड द्वारा सूचना जारी
किये जाने के बाद भी अनुकंपा पर नियुक्त शिक्षकों को लाभ से वंचित रखा गया
है. निर्णय लिया गया कि आगामी 23 अक्तूबर को राज्य कार्यकारिणी की बैठक में
इसे मुख्य मुद्दा बनाया जायेगा. संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि इस संदर्भ
में देवघर इकाई की ओर से मनोज कुमार झा बनाम राज्य सरकार का मामला भी
विचाराधीन है.
निर्णय लिया गया कि पदाधिकारियों एवं सदस्यों की समस्याओं पर संघ
गंभीरता से विचार करेगा. बैठक में जिला महासचिव मनोज कुमार झा, यशपाल, मनोज
कुमार, प्रमोद झा, संजय कुमार, गोपाल कापरी, विनोद दास, औंकार सुधांशु,
मुनेंद्रनाथ सिन्हा, वीरेंद्र मंडल सहित गोड्डा, साहिबगंज, जामताड़ा,
दुमका, पाकुड़ जिले के अध्यक्ष व सचिव के अलावा मधुपुर अनुमंडल के
कार्यकारिणी सदस्य आदि मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment