About Us

Sponsor

झारखंड के छात्रों के लिए बड़ी खबर, कस्तूरबा स्कूल‍ों में जल्द होगी स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति, पढ़ें पूरी Detail

 Ranchi: झारखंड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. यहां 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. जिसमे कक्षा नौ से 12वीं तक के लिए शिक्षक की नियुक्ति होगी. इसको लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. शिक्षा विभाग ने शिक्षक नियुक्ति नियमावली भी तैयार कर दी है, जिसे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पास भी कर दिया है. 

जिसे अब कार्मिक व वित्त विभाग को आगे भेजा जायेगा. कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद नियमावली लागू कर दी जाएगी. गौरतलब है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होती है. झारखंड में ​प्लस टू विद्यालय स्कूल में शिक्षक नियुक्ति के लिए तय योग्यता व प्रावधान के अनुरूप परीक्षा ली जायेगी.

बता दें कि राज्य में वर्तमान में कक्षा छह से आठ के लिए पूर्णकालिक शिक्षको की नियुक्त  की गई है. वहीं, क्लास नौ से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए घंटी आधारित शिक्षक रखे गये हैं. शिक्षकों को प्रति घंटी 150 रुपये दर से राशि भुगतान किया जाता है. स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक में शिक्षकों के रिक्त पदों पर भी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पहले कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई होती थी लेकिन अब इसमें कक्षा नौ व 10 और फिर 11वीं व 12वीं की पढ़ाई शुरू की गई है.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();