About Us

Sponsor

पलामू : 15 नवंबर तक नहीं बनी नियमावली तो झारखंड के 65 हजार पारा शिक्षक करेंगे आंदोलन

Palamu : पारा शिक्षकों ने 15 नवंबर तक झारखंड सरकार को नियमावली बनाकर लागू करने का समय दिया है. निर्धारित समय के भीतर नियमावली लागू नहीं होने पर पारा शिक्षकों ने आंदोलन की चेतावनी दी है. रविवार को पलामू जिला मुख्यालय मेदनीनगर में हुई पारा शिक्षकों की बैठक में इस सिलसिले में निर्णय लिया गया. यह भी कहा गया कि झारखंड सरकार लगातार पारा शिक्षकों के साथ छल कर रही है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने दिया जाएगा.

नियमावली के लिए 15 नवंबर के बाद पूरे झारखंड से 65 हजार पारा शिक्षक रांची में आंदोलन के लिए पहुंचेंगे.

एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा पलामू इकाई की बैठक राजकीयकृत मध्य विद्यालय सूदना, मेदनीनगर में हुई. अध्यक्षता पलामू जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने की, जबकि संचालन पलामू जिला अध्यक्ष मिथिलेश उपाध्याय ने किया. बैठक राज्य इकाई सदस्य प्रदुमन कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में उन्होंने कहा की सरकार हम लोगों को 15 नवंबर तक नियमावली लागू करने की घोषणा नहीं करती है तो इसके बाद जोरदार विरोध प्रदर्शन सरकार के विरुद्ध किया जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();