Ranchi : संयुक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 से चयनित 11 जिलों के शिक्षकों का 25 फीसदी आरक्षित सीट पर नियुक्ति की प्रक्रिया रुकी हुई थी. इनकी नियुक्ति प्रारंभिक स्कूलों में होनी है. कोविड सहित अन्य कारणों से इन 11 जिलों के शिक्षकों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं हो पाया था. वहीं कई शिक्षक इसमें शामिल नहीं हो पाए थे. ऐसे उम्मीदवारों को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग एक बार फिर मौका दे रहा है. यह अंतिम अवसर होगा. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू होगी जो 28 सितंबर तक चलेगी.
इन जिलों के लिए अवसर
इस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के अंतिम चरण में हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, गिरिडीह, गढ़वा, देवघर, गोड्डा, धनबाद, चतरा, बोकारो और पलामू के हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, नागरिकशास्त्र, भूगोल, गणित, फिजिक्स, बायोलॉजी, केमिस्ट्री विषय के उम्मीदवार शामिल होंगे.
इस बाबत जारी किये गये नोटिफिकेशन में जेएसएससी ने कहा है कि यह अंतिम अवसर होगा. इससे पहले दो बार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू किया गया था लेकिन कोविड की वजह से बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल नहीं हो पाए. इस वजह से यह अंतिम मौका दिया जा रहा है.
जेएसएससी कार्यालय में होगा वेरिफिकेशन
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय में किया जायेगा. जेएसएससी के नोटिस में कहा गया है कि 21 से 29 सितंबर तक दो शिफ्ट में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा. पहला शिफ्ट 11.30 से दोपहर 1.00 बजे तक होगा. वहीं दूसरा शिफ्ट 3.00 बजे से शाम 4.30 तक होगा.
No comments:
Post a Comment