कहा कि झारखंड में खनिज संपदा की कोई कमी नहीं है बावजूद सरकार यहां के युवाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार पारा शिक्षकों की अस्मिता की हिफाजत करने व उन्हें वेतनमान देने से मुकर रही है। अगर 15 अगस्त तक पारा शिक्षकों के साथ किए गए वादों को पूरा नहीं किया जाता है तो 16 अगस्त के बाद से पारा शिक्षक विशाल आंदोलन करेंगे।

प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद राय ने कहा कि अलग झारखंड गठन के बाद से ही यहां के युवा छले जा रहे हैं। बैठक में वेतनमान की नियमावली लागू होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया।

मौके पर उमाशंकर सिन्हा, जागेश्वर प्रसाद यादव, अर्जुन प्रसाद यादव, मनोजानंद शर्मा, चौधरी राणा, अहमद अंसारी, विकास कुमार राय, रफायल हेंब्रम, गिरधारी साव, कुलदीप यादव, रामकिशुन राम, राकेश कुमार, कंचन कुमार चौधरी, बालकृष्ण मंडल, प्रवीण मरांडी, प्रसादी कुमार यादव, मंझला मरांडी, रामू टुडू, विश्वनाथ पंडित, मकबूल अंसारी उपस्थित थे।