संवाद सहयोगी, साहिबगंज : पारा शिक्षक मंगलवार को बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम को मांग पत्र सौंपेंगे। यह जानकारी राज्य महासचिव झारखंड राज प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के विकास चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि मांग पत्र सौंपने के बाद पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अन्य पारा शिक्षकों के साथ साहिबगंज बिजली घाट में गंगा स्नान करने के बाद गंगाजल लेकर बाबा बासुकीनाथ व देवघर में पूजा और रुद्राभिषेक के लिए निकलेंगे। 28 जुलाई को देवघर में पूजा होगी और 29 जुलाई को बाबा बासुकीनाथ फौजदारी बाबा के यहां रुद्राभिषेक करेंगे। मंत्री जगन्नाथ महतो के स्वास्थ्य लाभ के लिए मन्नत मांगी गई थी।
तालझारी : प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ प्रखंड कमेटी की बैठक हटिया परिसर में सोमवार को हुई। अध्यक्षता प्रखंड सयुंक्त सचिव राजेश कुमार यादव ने की। इसमें राज्य प्रशिक्षित संघ के दिशा निर्देश में 27 जुलाई को सत्ता पक्ष के बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम को मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया। तीन अगस्त को मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ को मांग पत्र सौंपा जाएगा। सभी पारा शिक्षकों को बताया गया सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं कर रही है। सरकार ने वादा किया था कि पारा शिक्षक को स्थायी करने व वेतनमान देने का वायदा किया था। इस दौरान जोबा मुर्मू, मो समसूल, राजेश यादव, अंथोनी मुर्मू, रूपेश कुमार, संतोष तुरी, रघु मुर्मू, स्लेटा, अजय भगत, जगदीश मुर्मू, प्रियंका आदि थे।
बोरियो : बोरियो विधानसभा क्षेत्र के बोरियो, तालझारी, मंडरो तथा साहिबगंज प्रखंड के सभी पारा शिक्षक 27 जुलाई को विधायक लोबिन हेंब्रम से साहिबगंज परिसदन में मिलेंगे। विधायक को मुख्यमंत्री के नाम से मांग पत्र सौंपा जाएगा।
No comments:
Post a Comment