अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं तो करेंगे बैठक बहिष्कार - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 12 December 2018

अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं तो करेंगे बैठक बहिष्कार

नारायणपुर (जामताड़ा) : मंगलवार को प्रखंड सभाकक्ष में पंचायत समिति की बैठक में प्रमुख अंजना हेम्ब्रम की अध्यक्षता में की गई। उन्होंने कहा कि बैठक में लिए गए प्रस्ताव एक सप्ताह में जिला मुख्यालय को भेंजे ताकि पहल हो सके।
अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर प्रमुख ने कहा कि बैठक में नहीं आए अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी, तो हम सभी बैठक का बहिष्कार करेंगे। कई विभाग के अधिकारी ऐसे लोगों को भेजते हैं, जिन्हें कोई जानकारी नहीं होती है।
चार माह से वृद्धा पेंशन नहीं : उपप्रमुख दलगो¨वद रजक ने कहा कि चार माह से वृद्धा पेंशन लाभुकों को नहीं मिला है। इसका कारण क्या है। इस पर बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव ने कहा कि मामले की जांच कर देखेंगे। कहां दिक्कत है। नए लाभुकों के लिए ऑनलाइन सुविधा कर दी गई है। लाभुक बैंक में जाकर केवाईसी करवाएं।

डोभा के बदले मनरेगा से कूप बने : बीडीओ ने कहा कि मनरेगा में जेई से कार्य का जांच करवाकर लाभुकों का भुगतान किया जा रहा है। प्रमुख ने कहा कि भूमि संरक्षण विभाग के कार्यो की सूची उपलब्ध करवाएं। मनरेगा में डोभा के बजाए कूप निर्माण की योजना ली जाए। पंचायत समिति सदस्य कांग्रेस यादव ने कहा कि पूर्व निर्मित कूप की मरम्मत की योजना ली जाए।
समरसेबुल पंप में लगाने में गड़बड़झाला : उपप्रमुख ने कहा कि विद्यालयों में समरसेबुल पंप लगाने में गड़बड़झाला हुआ है। 17 हजार का समरसेबुल 34 हजार रुपये में खरीदा गया। कई विद्यालयों में बिजली कनेक्शन ही नहीं है। उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। शिवप्रसाद मंडल ने कहा कि चंदाडीह लखनपुर पंचायत में लाइट क्यों नहीं लगी, जबकि अन्य पंचायतों में लगी है। बीडीओ ने कहा कि अब फंड आया है, काम होगा। सभी विद्यालयों में बिजली संयोग देने का निर्देश दिया। मो. अताउल ने कहा कि बंदरचुवा पंचायत के दस विद्यालयों में कनेक्शन नहीं है। विधायक प्रतिनिधि सलीम अंसारी ने पारा शिक्षकों की हड़ताल से बच्चों की पढ़ाई बाधित रहने का मुद्दा उठाया। कहा कि इस दिशा में पहल होनी चाहिए। कहा कि सीएचसी में इलाज नहीं होता है, हल्के बीमार मरीजों को भी बाहर रेफर कर दिया जाता है। इस मामले को कार्रवाई के लिए प्रस्ताव जिला मुख्यालय भेजने पर सहमति बनी।
जांच के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई : कहा कि कौशल विकास केंद्र भवन निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। डीसी, एसी की जांच के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। यहां प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है। बताया कि कन्यादान योजना में 85 लाभुक की स्वीकृति मिली है। यह मुद्दा भी उठा कार्यालय में केवल दो सुपरवाइजर कार्यरत है।

बीडीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी ़ संचालन में सुधार करें वर्ना कार्रवाई होगी। कहा गया कि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी योगदान के बाद से यहां से गायब है।
केंद्र में एक बजे बनती उपस्थिति : बीडीओ ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में अगर अंडा सड़ा मिले तो नहीं लें और विभाग को सूचना दें। कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में समय पर बच्चों की उपस्थिति बनाएं। कई ऐसे केंद्र है जहां एक बजे उपस्थिति बनती है।

बीटीएम मो. इकबाल ने कहा कि सबनपुर लैम्पस को 100 ¨क्वटल गेहूं का बीज मिला है। 16 रुपये प्रतिकिलो के भाव से 50 फीसदी अनुदान पर किसानों को दिया जा रहा है। बैठक में कल्याण पदाधिकारी लखीराम कोल, कृषि पदाधिकारी हरीपद रूइदास, एमओ त्रिपुरारी राय, सीआरपी आरएन ¨सह, तापस लायक, लूटलाल गोप, शिवप्रसाद, भोला महतो, मो. अताउल, कांग्रेस यादव, जलधर मरांडी, रानी बास्की आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved