संवाद सहयोगी, चाईबासा : पश्चिमी ¨सहभूम जिला में 38 प्लस टू शिक्षकों
को सोमवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान
उपायुक्त ने चयनित शिक्षकों से कहा कि आप सभी से काफी अपेक्षाएं हैं।
उम्मीद करते हैं कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मामले में जिले को अग्रणी श्रेणी में लाने में मदद करेंगे। प्लस टू की पढ़ाई काफी अहमियत रखती है। इसके आधार छात्रों का आने वाला भविष्य निर्भर करता है। उम्मीद करते हैं कि आप सभी के मेहनत से आने वाले समय में हम अच्छा रिजल्ट देने में सफल रहेंगे। कक्षा 8 एवं 9 के शिक्षकों को भी सहयोग कर शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। आप नई शिक्षा नीति सीख कर आए हैं, इसलिए आपके पास जितना है दूसरों तक बांटने का प्रयास करें। वर्तमान में जिले में कुल 36 प्लस टू विद्यालय हैं। विद्यालयों में शिक्षक के रिक्त पद के विरुद्ध में कुल 38 शिक्षकों का चयन अलग-अलग विषयों के लिए किया गया है। उक्त सभी चयनित शिक्षकों को स्थापना समिति के माध्यम से छात्रों की संख्या के आधार पर पदस्थापित किया जाएगा। पदस्थापन होने तक आवश्यकता के अनुसार अन्य विद्यालयों में भी प्रतिनियुक्त किया जाएगा। डीसी ने कहा कि सभी चयनित शिक्षकों को 15 दिसंबर तक योगदान करना अनिवार्य होगा अन्यथा इनकी नियुक्ति रद कर दी जाएगी। इस मौके पर उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे, एनडीसी रवि कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
---------------------------------
- चयनित होने वाले विषयवार शिक्षकों की संख्या --
- जीव विज्ञान ---- 4
- रसायन शास्त्र -- 3
- वाणिज्य ------ 4
- अर्थशास्त्र ----- 5
- अंग्रेजी ------- 3
- ¨हदी --------- 4
- संस्कृत ------- 4
- इतिहास ------ 5
- भौतिकी शास्त्र --1
- भूगोल ------- 2
- गणित-------- 3
उम्मीद करते हैं कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के मामले में जिले को अग्रणी श्रेणी में लाने में मदद करेंगे। प्लस टू की पढ़ाई काफी अहमियत रखती है। इसके आधार छात्रों का आने वाला भविष्य निर्भर करता है। उम्मीद करते हैं कि आप सभी के मेहनत से आने वाले समय में हम अच्छा रिजल्ट देने में सफल रहेंगे। कक्षा 8 एवं 9 के शिक्षकों को भी सहयोग कर शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। आप नई शिक्षा नीति सीख कर आए हैं, इसलिए आपके पास जितना है दूसरों तक बांटने का प्रयास करें। वर्तमान में जिले में कुल 36 प्लस टू विद्यालय हैं। विद्यालयों में शिक्षक के रिक्त पद के विरुद्ध में कुल 38 शिक्षकों का चयन अलग-अलग विषयों के लिए किया गया है। उक्त सभी चयनित शिक्षकों को स्थापना समिति के माध्यम से छात्रों की संख्या के आधार पर पदस्थापित किया जाएगा। पदस्थापन होने तक आवश्यकता के अनुसार अन्य विद्यालयों में भी प्रतिनियुक्त किया जाएगा। डीसी ने कहा कि सभी चयनित शिक्षकों को 15 दिसंबर तक योगदान करना अनिवार्य होगा अन्यथा इनकी नियुक्ति रद कर दी जाएगी। इस मौके पर उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे, एनडीसी रवि कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
---------------------------------
- चयनित होने वाले विषयवार शिक्षकों की संख्या --
- जीव विज्ञान ---- 4
- रसायन शास्त्र -- 3
- वाणिज्य ------ 4
- अर्थशास्त्र ----- 5
- अंग्रेजी ------- 3
- ¨हदी --------- 4
- संस्कृत ------- 4
- इतिहास ------ 5
- भौतिकी शास्त्र --1
- भूगोल ------- 2
- गणित-------- 3
No comments:
Post a Comment