27 पारा शिक्षकों की बर्खास्तगी तय - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 12 December 2018

27 पारा शिक्षकों की बर्खास्तगी तय

दुमका : पारा शिक्षकों को अपनी मांगों को लेकर राज्य स्थापना दिवस पर सरकार के खिलाफ आवाज उठाना महंगा पड़ गया। लाठीचार्ज के बाद जेल भेजे गए जिले के 27 पारा शिक्षकों की बर्खास्तगी की तैयारी शुरू कर दी गई है। राज्य परियोजना निदेशक ने सभी शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए विद्यालय प्रबंध समिति और प्रखंड शिक्षा समिति को आदेश जारी किया है।
आदेश में कहा है कि इन सभी शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेजा गया था। सभी पर कार्रवाई कर उन्हें इसकी जानकारी दी जाए। इतना ही नहीं उनके स्थान पर टेट उत्तीर्ण शिक्षक के चयन के लिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। कहा गया कि जो शिक्षक 15 से 20 नवंबर तक अनुपस्थित रहे और हड़ताल में भाग ले रहे हैं। उनसे एक माह पूर्व काम पर नहीं लौटने के कारण के बारे में जानकारी लें। ऐसे विद्यालय जहां सभी पारा शिक्षक हैं वहां विद्यालय प्रबंध समिति और अभिभावक तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत पोषक क्षेत्र में उपलब्ध योग्य अभ्यर्थी की सेवा ले सकते हैं। 65 साल से कम आयु वाले सेवानिवृत्त शिक्षक व योग्य शिक्षित सदस्यों की सेवा ली जा सकती है। प्राथमिक कक्षा में पढ़ाने वालों को रोज 200 और उच्च प्राथमिक कक्षा के लिए 250 रुपये दिया जाएगा। योगदान नहीं करने वाले पारा शिक्षकों को नियमानुसार सेवा मुक्त करने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

-------------
इन शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
जामा प्रखंड

नाम स्कूल
¨सकद कुमार उप्रावि कुकरतोपा नोबेल मुर्मू उमवि शिवनरगर कुकुरतोपा
गोपीकांदर प्रखंड
रीता सोरेन उमवि झूठीचापड़
सलोमी किस्कू उमवि खैरबनी
एमेली मरांडी उप्रावि दुंदुआ
धन्नु लाल मुर्मू उप्रावि अहरिचुआं
मरिनंद्र मरांडी उप्रावि रामबनी
तेरेसा हेम्ब्रम उप्रावि कोयदा
नजोन हांसदा प्रावि रोलडीह
सोना राम मरांडी उप्रावि पिपरजोरिया
रियोज अली प्रावि करमाटांड़
अनीता मुर्मू उमवि नूरासोल
निखोला किस्कू उमवि पहाड़पुर
संतोष पंडित मवि कारूडीह
उमेश हेम्ब्रम उमवि दुधुवा
शिव कुमार भगत उमवि खैरबनी
राम प्रसाद देहरी प्रावि भागाबांध
निरंजन पंडित उमवि बेंगडोभा
एलियस मरांडी उमवि झूठीचापड़
मनोज मुर्मू उप्रावि कुंवरपुर
लोबिन बेसरा उमवि पीपरजोरिया
¨सधाई गृही प्रावि डुमरतला
सुनील हांसदा उमवि रामपुर
जितरन देहरी उप्रावि जोलोचंपा
सिलवेस्टर मरांडी उप्रावि जोलोचंपा
विनाश टुडू उमवि मूरासोल
सुलेमान टुडू प्रावि खेरीबाड़ी
-------------
एक साथ 67 हजार शिक्षकों को बर्खास्त करे सरकार
मंत्री आवास के सामने पारा शिक्षकों का धरना
जागरण संवाददाता,
दुमका: मंत्री लुईस मरांडी के आवास के सामने पिछले 16 दिनों से डटे पारा शिक्षकों ने सोमवार को सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और सरकार को एक साथ राज्य के 67 हजार शिक्षकों को बर्खास्त करने की चेतावनी दी।

जिला संयोजक हरेकृष्ण ¨सह ने मुख्यमंत्री के बयान का खंडन करते हुए कहा कि अगर सरकार सभी को स्थायी नहीं कर सकती है तो 67 शिक्षकों को एक साथ बर्खास्त करके दिखाए। अब पारा शिक्षक किसी के हाथों शोषित होने वाले नहीं है। लाठी और गोली चलवाने वाली सरकार से किसी तरह की उम्मीद रखना बेकार है। यह सरकार लोकतंत्र का गला घोंट रही है। धर्मेद्र राय ने कहा कि पारा शिक्षक अब किसी तरह की कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं। सरकार को उनकी मांग पूरी करनी होगी। जेल में बंद सभी साथियों को रिहा करना होगा। जब तक सभी की रिहाई नहीं हो जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर संतोष पंडित, खलील अंसारी, अशोक मंडल, अब्दुल रकीब, सुजल मरांडी, मंजू हांसदा, पार्वती मरांडी, सुरेश भंडारी व ममता देवी आदि मौजूद थीं। 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved