रांची : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में आहूत मुख्य
सचिव के 48 घंटे के घेराव कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
जिलों में जन संपर्क अभियान अंतिम चरण में है. 48 घंटे का घेराव 13 दिसंबर
से शुरू होकर 14 दिसंबर तक चलेगा. संघ के आंदोलन का यह दूसरा चरण है.
संघ 13 सूत्री लंबित मांगों व शिक्षकों पर दमनात्मक कार्रवाई के विरोध
में आंदोलन चला रहा है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र चौबे व मुख्य
प्रवक्ता नसीम अहमद ने संयुक्त रूप से बताया कि मुख्य सचिव द्वारा एक माह
में समाधान करने की बात कही गयी थी, लेकिन तीन माह गुजरने के बाद भी समस्या
ज्यों-की-त्यों बनी हुई है.
अंतर जिला स्थानांतरण, पुरानी पेंशन योजना को लागू करना, 3000
प्रधानाध्यापकों के पद पर प्रोन्नति देने, शिक्षकों को भूतलक्षी प्रोमोशन,
अनुकंपा शिक्षकों को ग्रेड-वन देने सहित 15 सूत्री मांगों पर कार्रवाई करने
की मांग की गयी है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जन संपर्क अभियान चलाया
जा रहा है.
इस अवसर पर सलीम सहाय तिग्गा, कृष्णा शर्मा, शमीम अहमद, योगेंद्र
द्विवेदी, मदन स्वांसी, अनूप केसरी, राकेश कुमार, अनिल खलखो, अजय कुमार
सिंह, सतीश बड़ाइक, अजय ज्ञानी, सुधीर कुमार, मनोज पांडेय, गोवर्धन महतो
सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment