About Us

Sponsor

धरना के बाद पारा शिक्षकों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

लातेहार | विद्यालय में विलयन की प्रक्रिया रोकने और पारा शिक्षकों की अन्य समस्याओं को लेकर शनिवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने लातेहार ब्लॉक परिसर में प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार यादव के नेतृत्व में धरना दिया। धरना के बाद पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम बीडीओ गणेश रजक को ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में पारा शिक्षकों ने कहा है कि सभी पारा शिक्षक पिछले 15 वर्षों से प्राथमिक शिक्षा का अलख जगा रहे हैं, परंतु अब तक राज्य सरकार हमलोगों के कल्याणार्थ कोई नीति नहीं बना सकी है। शिष्टमंडल ने विधायक प्रकाश राम से सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार झारखंड के पारा शिक्षकों के हित में समान काम के लिए समान दाम लागू कराने, पारा शिक्षक कल्याण कोष का गठन करने, पारा शिक्षकों को एपीएफ से जोडऩे समेत अन्य मांगें रखी हैं। मौके पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार, अरविंद कुमार, अभिनय मिश्र, अनूप कुमार, सत्येंद्र, दिलीप, विनोद, उमेश, प्रमोद, निर्मल, जितेंद्र, स्नेहलता, सबीना मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();