सिल्ली (रांची)। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में प्रखंड के पारा शिक्षकों ने शनिवार को सिल्ली
प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
पारा शिक्षकों
ने अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। समान कार्य के लिये समान वेतन,
पारा शिक्षक कल्याण कोष का गठन, टेट उतीर्ण पारा शिक्षकों ने वरीयता के
आधार पर सरकारी नौकरियों में समायोजन, डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों से लिये
गये राशि को वापस करने एवं पारा शिक्षकों को ईपीएफ से जोड़ने की मांग कर
रहे थे।
धरने के दौरान प्रखंड मोरचार के बलराम
महतो, रीता साहू, ललन प्रसाद, पुष्पा देवी, चंचला देवी, मधुसूदन महतो आदि
पारा शिक्षक मौजूद थे।
सुदेश महतो को सौंपा ज्ञापन
धरने के बाद पारा शिक्षकों का एक
प्रतिनिधि मंडल अपने मांगों को लेकर शनिवार को राज्य विकास परिषद के
उपाध्यक्ष सुदेश कुमार महतो से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। सुदेश महतो
ने भी उनकी मांगों के समर्थन में सरकार से बातचीत करके हल निकालने का
आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य गौतम कृष्ण साहू, रीता साहू
समेत काफी संख्या में पारा शिक्षक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment