About Us

Sponsor

इटकी में 400 अप्रशिक्षित शिक्षक ले रहे डीएलएड का प्रशिक्षण

बीआरसी सहित प्रखंड के चार विद्यालयों में सेवारत अप्रशिक्षित शिक्षकों को द्विवर्षीय डिप्लोमा डीएलएड प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रखंड संसाधन केंद्र इटकी, राजकीय गजेंद्र मध्य विद्यालय इटकी, राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय, इटकी व राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चचगुरा मिलाकर 400 शिक्षकों को 27 जनवरी से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस सत्र का समापन 18 मार्च को होगा।

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नोयडा द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसमें वैसे प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है, जिन्होंने कहीं और से प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है। इन केंद्रों में प्रशिक्षण को सुचारू रूप से चलाने के लिए रिसोर्स पर्सन एवं एक समन्वयक की व्यवस्था की गई है। चार केंद्रों में अनुश्रवण का जिम्मा बीईईओ राजेंद्र प्रसाद शर्मा व सहयोगी प्रधानाध्यापक विजय बहादुर सिंह, कैसर आलम व आशा कुमारी सहित अन्य को दिया गया है। इस प्रशिक्षण में कांके प्रखंड के प्राइवेट विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी भाग ले रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();