About Us

Sponsor

पारा शिक्षकों की मांग को विधायकों का समर्थन

जेएनएन, नीमडीह/पटमदा : विद्यालयों के विलय के मामले पर संयुक्त पारा शिक्षक संघर्ष समिति की अगुवाई में ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो और जुगसलाई के विधायक रामचंद्र सहिस का घेराव कर शनिवार को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा।
दोनों ने ही पारा शिक्षकों की मांगों का समर्थन करते हुए हरसंभव सहायता का भरोसा दिया।

चांडिल में साधुचरण महतो ने कहा कि वे इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे। साथ ही स्कूली शिक्षा व साक्षरता मंत्री से बात करेंगे। वहीं पटमदा में धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए रामचंद्र सहिस ने कहा कि पारा शिक्षकों की माग पर सरकार को गंभीर होना चाहिए। दूसरी ओर कुकड़ू में शनिवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने प्रखंड पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष परेश चंद्र महतो के नेतृत्व में जुलूस निकालकर विरोध किया।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();