About Us

Sponsor

पारा शिक्षकों का शोषण बंद हो

बरकट्ठा : प्रखंड मुख्यालय परिसर में झाखंड पारा शिक्षक संघ बरकट्ठा प्रखंड इकाई ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद एवं संचालन प्रखंड सचिव शुकर ठाकुर व संजय कुमार पांडेय ने किया।


धरना में मुख्य अतिथि जिला कमिटी से लालधारी कुमार व मुकेश पांडेय उपस्थित थे। मौके पर मुकेश पांडेय ने कहा कि झारखंड सरकार ने विद्यालयों के विलय का तुगलकी फरमान जारी किया है उसका हम पारा शिक्षक कड़ा विरोध करते हैं। विभाग द्वारा विद्यालय मर्ज करने पर कई तरह के समस्या उत्पन्न हो जाएगी। पारा शिक्षक सालों से स्कूलों में पढ़ा रहे हैं उनके भूखे मरने की नौबत आ जाएगी। पारा शिक्षकों का शोषण बंद होना चाहिए। धरना के बाद पारा शिक्षकों ने बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में लिखा कि समान कार्य के लिए समान वेतन लागू हो। पारा शिक्षक संघ कल्याण कोष का गठन, ईपीएफ से जोड़ने, टेट पास शिक्षकों को वरीयता के आधार पर सरकारी शिक्षक के पद पर समायोजित, डीएलएड प्रशिक्षणरत पारा शिक्षकों से ली गई राशि वापस किया जाए। इन सभी मांगों को विभाग जल्द लागू करने कार्य करें। अन्यथा पारा शिक्षक संघ आंदोलन करेंगे। मौके पर अरूण कुमार मंडल, राजेश ठाकुर, पुरुषोत्तम पांडेय, रेयाज अंसारी, भानुमती कुमारी, सुनीता कुमारी, माला कुमारी, विजय यादव, उमेश पासवान, चांद अंसारी समेत बड़ी संख्या में पारा शिक्षक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();