About Us

Sponsor

औचक निरीक्षण में प्राथमिक शाला के 7 शिक्षक अनुपस्थित मिले

कलेक्टर व डीपीसी के निर्देश पर शनिवार को बीआरसी ने स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इसमें प्राथमिक स्कूल के 7 शिक्षक अनुपस्थित मिले, तो कुछ शिक्षक देर से आते हैं।
इनमें तो कुछ शिक्षक तीन दिनों से स्कूल ही नहीं आ रहे थे। लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए बीआरसी ने डीपीसी को पत्र लिखा है।

कलेक्टर अनय द्विवेदी और डीपीसी डॉ. आरएस तिवारी के निर्देश पर बीआरसी उमाकांत वर्मा ने विभागीय दल के साथ ब्लॉक के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इसमें बिना अवकाश आवेदन के शिक्षक नदारद मिले। प्राथमिक शाला हसनपुरा के सहायक अध्यापक हरिनारायण कीर, कुंभीखेड़ा के महेंद्र दीक्षित, भीमपुरा के ओमप्रकाश दुगाया और सोमगांव कलां की सहायक अध्यापक एकता मालवीय हैं। इनमें एकता मालवीय तो विगत 3 दिनों से स्कूल ही नहीं आ रही है। वहीं प्राथमिक शाला हसनपुरा के संतोष देवड़ा, रक्ट्या की पूजा साहू और कुकड़ापानी की प्रधानपाठिका रंजना खाल देर से स्कूल आ रही हैं। बीआरसी ने बताया कि अनुपस्थित और देरी से स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए डीपीसी को पत्र लिखा है। दल में बीएसी अजय सैलाब, जन शिक्षक सुनील सोंधिया शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();