About Us

Sponsor

शिक्षकों की कमी से शिक्षा का माहौल चौपट

रानीश्वर : रानीश्वर प्रखंड के सादीपुर पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पाथरबगान अपनी मर्जी से चलता है। हाल यह कि गुरुवार को विद्यालय तकरीबन 10 बजे तक शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे थे। शिक्षकों की अनुपस्थिति में छात्र-छात्राएं स्कूल के बरामदे में उधम मचा रहे थे।

विद्यालय की रसोइया भासानी राय स्कूल पहुंचे 10 छात्र-छात्राओं के लिए मध्याह्न भोजन बनाने में व्यस्त दिखी। पूछने पर कहा कि आज चावल के साथ कोहरा की सब्जी बच्चों को मिलेगा। कहा कि चावल नहीं रहने के कारण पिछले 10 दिन से एमडीएम बंद था।
चावल उपलब्ध होने के बाद आज से एमडीएम फिर से प्रारंभ किया गया है। जानकारी के मुताबिक विद्यालय के एकमात्र पारा शिक्षक आलोक चक्रवर्ती के भरोसे स्कूल चल रहा है लेकिन गुरुवार को वे भी नियत समय पर स्कूल नहीं पहुंचे थे। छात्र ¨पटू राय वर्ग पांच में पढ़ता है। आशीष राय वर्ग चौथे का छात्र है। सुष्मिता राय वर्ग द्वितीय की, प्रिया राय वर्ग प्रथम, रिया राय वर्ग द्वितीय, सीमा राय वर्ग चतुर्थ, वर्षा राय वर्ग तृतीय, अष्टमी राय वर्ग तृतीय, चंपा राय द्वितीय की छात्रा है और ये सभी बच्चे शिक्षक के नहीं आने पर विद्यालय के बरामदे में खेल रहे हैं। रसोइया भासानी ने कहा कि 11 बजे बच्चों को खाना दिया जाएगा।

गांव के अजित राय, लालू राय, दुर्योधन राय एवं बबलू राय ने बताया कि पारा शिक्षक विद्यालय खोलकर यहां की रसोइया को इसकी जिम्मेदारी सौंप कर एसबीआइ बैंक के कुमीदाहा शाखा गए हैं। कहा कि वे बुधवार को भी विद्यालय में नहीं थे। इनका कहना है कि एकमात्र शिक्षक के भरोसे विद्यालय को सही ढंग से संचालित करना काफी मुश्किल है। इसकी वजह से छात्रों का भविष्य दांव पर है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();