About Us

Sponsor

गायब शिक्षकों से शो कॉज कटेगा एक दिन का वेतन

सहायक निदेशक व उप समाहर्ता ने स्कूलों का किया निरीक्षण

गोड्डा : डीसी भुवनेश प्रताप सिंह के निर्देश पर गुरुवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नियाज अहमद, निरक्षी पदाधिकारी प्रशिक्षु उप समाहर्त्ता राजेश कुमार सिन्हा व अनंत कुमार झा द्वारा गोड्डा एवं पोड़ैयाहाट प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय भटौंधा में पदस्थापित नौ शिक्षकों में से केवल एक शिक्षक बाबूधन मुर्मू उपस्थित पाये गये. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कठौन में कार्यरत तीन शिक्षकों में से प्रभावी प्रधानाध्यापक अमित कुमार अनुपस्थित पाये गये.
 
उपस्थित शिक्षकों से बताया कि उनके अनुपस्थिति के संबंध में विद्यालय को कोई सूचना नहीं है. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुमरडीह में स्थिति और भी चिंताजनक है. करीब साढ़े सात बजे तक जब पदाधिकारी औचक निरीक्षण कर रहे थे, तो विद्यालय में ताला लटका हुआ था. बच्चे बरामदे में शिक्षक के आने का  इंतजार कर रहे थे. बच्चों ने बताया कि शिक्षिका अंजू देवी नहीं आयी है. बच्चों ने मध्याह्न भोजन  भी नहीं मिलने की बात कही. प्राथमिक विद्यालय पांडुबथान हजारी टोला गोड्डा का निरीक्षण किया. शिक्षिका ललिता देवी भंडारी उपस्थित थी. शिक्षक प्रदीप कुमार साह अनुपस्थित पाये गये. उत्क्रमित उच्च विद्यालय धर्मूडीह में निरीक्षण के दौरान सभी आठ शिक्षक उपस्थित पाये गये. पदाधिकारियों द्वारा जांच प्रतिवेदन उपायुक्त को दिये जाने के बाद डीसी श्री सिंह ने अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नो वर्क नो पे के आधार पर एक दिन का वेतन काटते शो कॉज किया है.
'' उपायुक्त के निर्देश पर विद्यालयों में अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों को सूचीबद्ध किया जा रहा है. विद्यालय में अनुपस्थित रहनेवाले शिक्षक तथा देर से विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षक पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. 

-अशोक कुमार झा, डीएसइ गोड्डा.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();