संवाद सूत्र,
गोड्डा : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की जिला इकाई की बैठक रविवार को
गांधी मैदान में हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील महतो ने की। बैठक में
मुख्य रूप से जिला सचिव अमरेंद्र कुमार यादव उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि
इस बजट सत्र में विधायक से लेकर मंत्री तक ने अपने फायदे का बिल पास कराया।
जनमुद्दों पर पक्ष और विपक्ष आपस में भिड़ गए लेकिन जब विधायकों का वेतन बढ़ने की बात आई तो सारा हंगामा समाप्त हो गया। गुटबाजी भी शांत हो गई। इसका जम कर विरोध किया जाएगा। बताया कि राज्य स्तर के पदाधिकारी से बात हुई है। अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए एनआइओएस में आवेदन देना सुनिश्चित करें। वहीं डीबीटी द्वारा भुगतान पर भी चर्चा की गई। जिला प्रवक्ता मनीष झा ने भी बैठक को संबोधित किया। मौके पर दर्जनों पारा शिक्षक मौजूद थे।
जनमुद्दों पर पक्ष और विपक्ष आपस में भिड़ गए लेकिन जब विधायकों का वेतन बढ़ने की बात आई तो सारा हंगामा समाप्त हो गया। गुटबाजी भी शांत हो गई। इसका जम कर विरोध किया जाएगा। बताया कि राज्य स्तर के पदाधिकारी से बात हुई है। अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए एनआइओएस में आवेदन देना सुनिश्चित करें। वहीं डीबीटी द्वारा भुगतान पर भी चर्चा की गई। जिला प्रवक्ता मनीष झा ने भी बैठक को संबोधित किया। मौके पर दर्जनों पारा शिक्षक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment