About Us

Sponsor

शिक्षक नियुक्ति : खत्म नहीं हुई विषय की बाध्यता

रांची : हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति में तीन विषयों में संशोधित विज्ञप्ति जारी की गयी है. पर इसमें भी विषय कंबिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग की ओर से दिसंबर 2016 में 17,572 हाइस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जारी विज्ञप्ति में गणित/ भौतिकी, रसायन/जीव विज्ञान और इतिहास/नागरिक शास्त्र विषय में एक ही पद निर्धारित किया गया था. 
 
इनके लिए संबंधित दोनों विषयों में 45 फीसदी अंक के साथ स्नातक होना अनिवार्य किया गया था. अभ्यर्थियों ने इसका विरोध किया. विरोध के बाद आयोग ने नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित कर दी. तीन फरवरी को फिर से संशोधित विज्ञप्ति जारी की. नयी विज्ञप्ति में दोनों में से एक विषय में ही स्नातक में 45 फीसदी अंक की बाध्यता की गयी है. पर विषय कंबिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया.  स्नातक में रसायन के साथ प्राणी विज्ञान व जंतु विज्ञान और इतिहास के साथ राजनीति शास्त्र विषय होना अब भी अनिवार्य
 
पहले अलग था इतिहास व नागरिक शास्त्र विषय का पद : राज्य में पहली बार हाइस्कूल में इतिहास व नागरिक शस्त्र विषय के लिए एक शिक्षक नियुक्त किया जा रहा है. दोनों विषय को मिला कर एक पद बना दिया गया है. इससे पूर्व दोनों विषय के लिए अलग-अलग शिक्षक नियुक्त हुए. 338 अपग्रेड हाइस्कूल में 2015 में शिक्षकों की नियुक्ति की गयी. दोनों विषय के लिए अलग-अलग शिक्षक नियुक्त किये गये थे. इस वर्ष 1600 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी़ 
 
स्नातक में विषय की बाध्यता नहीं
 
स्नातक में पढ़ाई के लिए विषय के कंबिनेशन का ध्यान नहीं रखा गया है. राज्य के विश्वविद्यालयों में रसायन से स्नातक करनेवाले विद्यार्थी को जंतु विज्ञान या प्राणी विज्ञान पढ़ना या इन दोनों विषयों के साथ रसायन पढ़ना अनिवार्य नहीं है. 
 
इसी प्रकार इतिहास से स्नातक करनेवाले विद्यार्थी काे राजनीति शास्त्र या राजनीति शास्त्र से स्नातक करनेवालों के लिए इतिहास अनिवार्य नहीं है. 
 
नियुक्ति के लिए पहले तय योग्यता
 
पहले हुई शिक्षक नियुक्ति में अभ्यर्थियों के लिए स्नातक स्तर पर जो योग्यता निर्धारित की गयी थी, उसके अनुरूप राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से कला, विज्ञान व वाणिज्य में द्वितीय श्रेणी से संबंधित विषय में 45 फीसदी अंक के साथ स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य किया गया था. विषय कंबिनेशन का कोई जिक्र नहीं था. 
 
अब क्या तय किया गया
 

इस साल 26 विषयों में नियुक्ति की जा रही है, जिसमें गणित/भौतिकी,  रसायन/जीव विज्ञान और इतिहास/नागरिक शास्त्र को छाेड़ कर अन्य सभी विषयों में सिर्फ संबंधित विषय में 45 फीसदी अंक के साथ स्नातक अनिवार्य किया गया है. इसके लिए विषय का कंबिनेशन निर्धारित नहीं किया गया है. पर ऊपर के तीनों विषय के लिए एक पद सृजित करने के कारण परेशानी हो रही है.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();