रोजगार मेला में 165 शिक्षक चयनित - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, 6 February 2017

रोजगार मेला में 165 शिक्षक चयनित

 झुमरीतिलैया: ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन, झुमरीतिलैया की ओर से बीएड कॉलेज के कैंपस में शिक्षक रोजगार मेला का आयोजन रविवार को किया गया। रोजगार मेला में बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्कूलों के बोर्डों के द्वारा करीब 200 प्रशिक्षित शिक्षकों का चयन अपने-अपने स्कूलों के लिए किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कोडरमा के डीडीसी आदित्य कुमार आंनद, विशिष्ट अतिथि सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य कर्नल बीके भट्ट, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार समेत अन्य अतिथितयों ने दीप प्रज्जवलन व मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। मौके पर उपस्थित ग्रिजली बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ. संजीता कुमारी ने महाविद्यालय की उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश डाला। साथ शिक्षक रोजगार मेला के आयोजन के उद्देश्यों पर चर्चा की।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डीडीसी कोडरमा ने कहा कि ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सौजन्य से शिक्षक रोजगार मेला के माध्यम से चुने गए शिक्षकों के ऊपर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ देश के विकास की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। प्रतिभागियों को ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन द्वारा अपनी प्रतिभा को दिखाने का महत्वपूर्ण अवसर मिल रहा है। साथ ही साथ अपने कौशल को भी दिखाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। उन्होंने ग्रिजली कॉलेज के इस आयोजन की सराहना की। वहीं विशिष्ट अतिथि प्राचार्य सैनिक स्कूल, तिलैया डैम कर्नल वीके भट्ट ने कहा कि शिक्षण कार्य करना श्रेष्ठ कार्य है। इसके द्वारा हम देश व समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं। ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन बीएड प्रशिक्षितों को यह अवसर देकर उनकी योग्यता व क्षमता का सम्मान कर रही है। मौके पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने
महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका प्रतिकृति का भी विमोचन किया गया। मौके पर संस्थान के चेयरमैन अरूण मिश्रा, निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे समेत सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उमड़ी अभ्यर्थियों की भीड़
प्रतिष्ठित विद्यालयों में विभिन्न विषयों के शिक्षक पद पर बहाली को लेकर विभिन्न राज्यों के भारी संख्या में आए युवक-युवतियों की भीड़ बायोडाटा लेने व जमा करने के लिए लग रही थी। इस शिक्षक रोजगार मेले में प्लेसमेंट को लेकर अभ्यर्थियों की काफी भीड़ उमड़ी। जिसमें झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा के करीब 400 अभ्यर्थी टर्नअप हुए। इसमें मुख्य रूप से कोडरमा, गिरीडीह, धनबाद, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, पलामू, गया, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश एवं नवादा के उम्मीदवारों ने भाग लिये।
30 स्कूल हिस्सा लिए

शिक्षक रोजगार मेले में 30 स्कूलों ने भाग लिए, इसमें मुख्य रूप से ग्रिजली विद्यालय, तिलैया डैम, विक्रमशिला विद्यापीठ, चाराडीह, होली क्रॉस स्कूल, रामगढ़, एप्रिसिएबल पब्लिक स्कूल कोडरमा, राजकीय पोलिटेक्नीक कॉलेज गया, ब्रिटिश इंगलिश स्कूल गया, गुरू गोविन्द ¨सह पब्लिक स्कूल बोकारो, नालंदा हेरिटेज स्कूल नालंदा, जीवनदीप एकेडमी कोडरमा, राजकीय पोलटेक्नीक कॉलेज कोडरमा, शारदम्बा शिशु विद्या मंदिर कोडरमा, एमएम इण्डियन पब्लिक स्कूल कोडरमा, यूनिक को¨चग सेन्टर तिलैया डैम, इकरा पब्लिक स्कूल कोडरमा, तक्षशिला स्कूल गया, साउथ सिटी स्कूल नवादा, आदर्श जमा 2 उच्च विद्यालय कोडरमा, पैराडाईज पब्लिक स्कूल परसाबाद, झारखंड, सेंट क्लेयर स्कूल करोडरमा, एस0वी0 सेन्ट्रल स्कूल, कोडरमा, राज मेमोरियल स्कूल चौपारण, विक्रमशिला विद्यापीठ कोडरमा, डीपीएस,नवादा आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved