About Us

Sponsor

शिक्षक नियुक्ति नियमावली में हो बदलाव

संवाद सूत्र, गोड्डा : उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बनाई गई नियमावली में बदलाव के लिए रविवार को दर्जनों अभ्यर्थियों ने महागामा विधायक अशोक कुमार से मुलाकात की। इसका नेतृत्व श्रीकांत कुमार ने किया। अभ्यर्थियों ने नियुक्ति नियमावली की त्रुटियां गिनाई।
बताया कि सामाजिक विज्ञान की कोटि में इतिहास, नागरिक शास्त्र, भौतिकी, गणित, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान आदि को जोड़ दिया गया है। साथ ही साथ 24 में से 13 जिले को गैर आरक्षित श्रेणी में रखा गया है। इसमें भारतीय नागरिकों से आवेदन मांगा गया है। एक तरफ सरकार स्थानीय और मूलवासी की बात करती है लेकिन सभी नौकरियों में इसका जिक्र तक नहीं करती है। इससे बिहार और यूपी के लोगों को फायदा पहुंचता है। विधायक ने अश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री के समक्ष इस बात को रखा जाएगा। इस मौके पर अफसर हुसैन, पवन कुमार, मनोज ठाकुर, कुंदन कुमार गुप्ता सहित दो दर्जन अभ्यर्थी मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();