About Us

Sponsor

नियमावली के विरोध में सीएम व शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

देवघर : बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने उच्च विद्यालय शिक्षक नियुक्ति में निर्धारित नियमावली का विरोध करते हुए गुरुवार शाम टावर चौक पर राज्य के मुख्यमंत्री तथा मानव संसाधन विकास मंत्री का पुतला फूंका। साथ ही चेतावनी दी कि दस जनवरी तक इस नियमावली में आवश्यक सुधार नहीं किए गए तो चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। इसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी।
इस दौरान अभ्यर्थियों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। बैठक में सुशील कुमार पांडेय, राजेश कुमार दास, विजय कुमार, आनंद कुमार ¨सह व मुकेश कुमार दूबे सहित बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद थे।
बैठक में विरोध

इसके पूर्व केके स्टेडियम में बैठक की गई, जिसमें उच्च विद्यालय में शिक्षक नियुक्ति में निर्धारित नियमावली का विरोध करते हुए कहा गया कि इससे कई अभ्यर्थी नियुक्ति से वंचित रह जाएंगे तथा यह झारखंड के युवाओं के साथ अन्याय है। इस दौरान उम्र सीमा में 16 वर्ष की छूट देने, गैर अधिसूचित व अधिसूचित जिलों में बांटने की नीति बंद करने, सहायक विषयों में 45 प्रतिशत की बाध्यता समाप्त करने, निगेटिव मार्किंग का प्रावधान रद करने तथा केवीएस, एनवीएस व एनसीटीई सहित अन्य प्रतिष्ठित नीतिगत संस्थानों के मानक के अनुसार नियुक्ति किए जाने की मांग अभ्यर्थियों ने की। इसके अलावा योग्यता में एकरूपता रखने, संस्कृत, उर्दू व फारसी के लिए योग्यता स्नातक, दूसरे राज्य के लिए दस प्रतिशत से ज्यादा सीट नहीं रखने, अन्य राज्यों के तर्ज पर झारखंड के शैक्षणिक संस्थानों से उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को 25 प्रतिशत वेटेज, सभी शिक्षक नियुक्तियों में बीएड अभ्यर्थियों को स्थान देने तथा स्थानीयता की गलत परिभाषा देना बंद करने की मांग भी शामिल है। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();