रांची: प्लस-टू हाइस्कूल में 513 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 15 हजार
आवेदन जमा हुए हैं. आवेदन जमा करने की तिथि समाप्त हो गयी है. राज्य के
171 प्लस-टू उच्च विद्यालय में भौतिकी, रसायन व इतिहास विषय में शिक्षकों
की नियुक्ति की जायेगी. नियुक्ति परीक्षा झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग
लेगा.
513 पद के लिए लगभग 15 हजार आवेदन जमा हुए हैं. ऐसे में एक पद के लिए 65 आवेदन जमा हुए हैं. आवेदन ऑनलाइन जमा लिया गया है. इन तीनों विषय में एकीकृत बिहार के समय में नियुक्त हुई थी. राज्य में वर्तमान में 230 प्लस-टू उच्च विद्यालय में इंटर की पढ़ाई होती है. इनमें से 171 विद्यालय में भौतिकी, रसायन व इतिहास विषय के शिक्षक नहीं हैं. 171 विद्यालय झारखंड में उच्च विद्यालय से प्लस-टू उच्च विद्यालय में अपग्रेड किये गये हैं. 513 पदों में से 258 पदों पर सीधी नियुक्ति की जायेगी, जबकि 50 फीसदी पद हाइस्कूल में कार्यरत शिक्षकों के लिए आरक्षित है.
255 पदों पर हाइस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. आरक्षण का लाभ वैसे शिक्षकों को दिया जायेगा, जो कम-से-कम तीन वर्ष से सरकारी माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत हैं. वैसे शिक्षक जिनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई लंबित है, उन्हें इसका लाभ नहीं दिया जायेगा. प्लस-टू हाइस्कूल की नियुक्ति परीक्षा दो चरण में होगी. प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकाें की होगी. प्रारंभिक परीक्षा में एक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिये जायेंगे व प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जायेगा. प्रारंभिक परीक्षा में कोई न्यूनतम अर्हतांक नहीं होगा. प्रथम पत्र में न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा.
प्रश्न पत्र एक में 33 फीसदी अंक प्राप्त नहीं करनेवाले अभ्यर्थियों के दूसरे पत्र की जांच नहीं की जायेगी. मेरिट लिस्ट में आने के लिए दूसरे पत्र में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45 फीसदी व अन्य कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाना अनिवार्य है. परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के दो अंक दिये जायेंगे, जबकि एक गलत उत्तर के लिए 2/3 अर्थात 0.66 अंक काट लिया जायेगा.
No comments:
Post a Comment