रांची। मुख्य संवाददाता राजधानी में शिक्षक से लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी तक 26 जनवरी से ड्रेस कोड में नजर आएंगे। डीसी मनोज कुमार ने सभी शिक्षाधिकारियों के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं से 72 घंटे के भीतर ड्रेस कोड लागू करने की बात कही है।
उन्होंने कहा है कि 26 जनवरी के कार्यक्रम में जिले के शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी बीईओ से डीईओ तक ड्रेस कोड में रहेंगे।
पारा शिक्षकों तक को ड्रेस कोड
जिले के सभी कार्यालयों जैसे जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-अवर विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के सभी अधिकारी और अदीनस्थ कर्मचारी, सीआरपी, बीआरपी के अलावा स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिका, पारा शिक्षक-शिक्षिका ड्रेस कोड में रहेंगे। सभी को ड्रेस कोड के लिए 72 घंटे का समय दिया गया है।
ड्रेस कोड
पुरुषों के लिएः हल्की क्रीम कलर की शर्ट, काली पैंट और काला जूता। जाड़े में मैरुन कलर का स्वेटर या कोट।
महिलाओं के लिएः मैरुन पाढ़युक्त क्रम कलर की साड़ी, मैरुन कलर की ब्लाउज या क्रीम कलर की समीज और मैरुन कलर का सलवार। जाड़े में मैरुन कलर का कोट या स्वेटर।
कोट-
जिले के स्कूलों और शिक्षा विभाग के कार्यालयों में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। उन्हें लागू करने के लिए 72 घंटे का समय दिया गया है। 26 जनवरी के मौके पर सभी ड्रेस में रहेंगे- मनोज कुमार, डीसी, रांची
उन्होंने कहा है कि 26 जनवरी के कार्यक्रम में जिले के शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी बीईओ से डीईओ तक ड्रेस कोड में रहेंगे।
पारा शिक्षकों तक को ड्रेस कोड
जिले के सभी कार्यालयों जैसे जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-अवर विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय के सभी अधिकारी और अदीनस्थ कर्मचारी, सीआरपी, बीआरपी के अलावा स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिका, पारा शिक्षक-शिक्षिका ड्रेस कोड में रहेंगे। सभी को ड्रेस कोड के लिए 72 घंटे का समय दिया गया है।
ड्रेस कोड
पुरुषों के लिएः हल्की क्रीम कलर की शर्ट, काली पैंट और काला जूता। जाड़े में मैरुन कलर का स्वेटर या कोट।
महिलाओं के लिएः मैरुन पाढ़युक्त क्रम कलर की साड़ी, मैरुन कलर की ब्लाउज या क्रीम कलर की समीज और मैरुन कलर का सलवार। जाड़े में मैरुन कलर का कोट या स्वेटर।
कोट-
जिले के स्कूलों और शिक्षा विभाग के कार्यालयों में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। उन्हें लागू करने के लिए 72 घंटे का समय दिया गया है। 26 जनवरी के मौके पर सभी ड्रेस में रहेंगे- मनोज कुमार, डीसी, रांची
No comments:
Post a Comment