बोकारो | डीएवीपब्लिक स्कूल, सेक्टर-चार में चल रहे दो दिवसीय सेमिनार
शुक्रवार को समाप्त हो गया। इसमें शिक्षकों ने अर्थ शास्त्र, कम्प्यूटर और
अंग्रेजी विषय पर आपस में विचार किया।
कम्प्यूटर में फाइल हैंडलिंग, अर्थशास्त्र में रिवॉल्युशनरी इकोनॉमिक्स टीचिंग, अंग्रेजी में क्रिएटिव क्लास रूम , मोरल वैल्यूज ऑफ स्टूडेंट्स , ड्रामा टीचिंग , इनकलकेटिंग रीडिंग हैविट्स आदि विषयों पर चर्चा हुई। इसमें डीएवी सेक्टर-चार अन्य डीएवी से आए शिक्षक शामिल हुए। अन्य विषयों का सेमिनार डीएवी के अन्य विद्यालयों में आयोजित हुआ जिसमें कुल 90 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्राचार्य अरुण कुमार ने कहा कि सेमिनार के आयोजन से शिक्षक विद्यार्थी दोनों लाभान्वित होते हैं।
कम्प्यूटर में फाइल हैंडलिंग, अर्थशास्त्र में रिवॉल्युशनरी इकोनॉमिक्स टीचिंग, अंग्रेजी में क्रिएटिव क्लास रूम , मोरल वैल्यूज ऑफ स्टूडेंट्स , ड्रामा टीचिंग , इनकलकेटिंग रीडिंग हैविट्स आदि विषयों पर चर्चा हुई। इसमें डीएवी सेक्टर-चार अन्य डीएवी से आए शिक्षक शामिल हुए। अन्य विषयों का सेमिनार डीएवी के अन्य विद्यालयों में आयोजित हुआ जिसमें कुल 90 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्राचार्य अरुण कुमार ने कहा कि सेमिनार के आयोजन से शिक्षक विद्यार्थी दोनों लाभान्वित होते हैं।
No comments:
Post a Comment