संवाद सूत्र, नोवामुंडी : प्रखंड किसान भवन में शुक्रवार को शिक्षकों के
लिए बजट 2017-18 की बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर शिक्षकों को जानकारी
देने के लिए बीपीओ सुशांत प्रधान, सीआरपी में नकीम कुरैशी, जाहिर अख्तर व
गौरव आनंद पहुंचे थे।
बैठक में पहुंचे 129 स्कूल के शिक्षकों के बीच बजट प्रपत्र बांटे गए। सभी प्रपत्रों को 24 जनवरी के दिन जमा करने करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में 'सक्षम हैं हम' कार्यक्रम भी रखा गया था। इस कार्यक्रम में पहली से दूसरी कक्षा में पढ़ रहे छात्रों को एक से सौ तक की गिनती व एक से 20 तक का पहाड़ा सिखाना अनिवार्य है। जबकि तीसरी, चौथी व पांचवीं कक्षा के छात्रों को जोड़, घटाव, गुना व भाग सिखाना है। 6वीं व 7वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों को ¨हदी व अंग्रेजी में बोलने से लेकर लिखने तक का अभ्यास कराने का निर्देश मिला है। मौके पर शिक्षकों के बीच स्कूल से संबंधित ग्रे¨डग पत्र भी वितरित किया गया। स्कूली शिक्षक छात्रों के पढ़ाई से लेकर लिखने आदि विषय को लेकर ए से डी ग्रेड तक मार्किग कर अंक देंगे। इसी बीच शिक्षकों के लिए प्रखंड परिवर्तन दल बैठक रखा गया था। इसमें शिक्षक अर्जुन कुमार व अरविंद ठाकुर ने स्कूल से संबंधित ग्रे¨डग के विषय से अवगत हुए।
बैठक में पहुंचे 129 स्कूल के शिक्षकों के बीच बजट प्रपत्र बांटे गए। सभी प्रपत्रों को 24 जनवरी के दिन जमा करने करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में 'सक्षम हैं हम' कार्यक्रम भी रखा गया था। इस कार्यक्रम में पहली से दूसरी कक्षा में पढ़ रहे छात्रों को एक से सौ तक की गिनती व एक से 20 तक का पहाड़ा सिखाना अनिवार्य है। जबकि तीसरी, चौथी व पांचवीं कक्षा के छात्रों को जोड़, घटाव, गुना व भाग सिखाना है। 6वीं व 7वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों को ¨हदी व अंग्रेजी में बोलने से लेकर लिखने तक का अभ्यास कराने का निर्देश मिला है। मौके पर शिक्षकों के बीच स्कूल से संबंधित ग्रे¨डग पत्र भी वितरित किया गया। स्कूली शिक्षक छात्रों के पढ़ाई से लेकर लिखने आदि विषय को लेकर ए से डी ग्रेड तक मार्किग कर अंक देंगे। इसी बीच शिक्षकों के लिए प्रखंड परिवर्तन दल बैठक रखा गया था। इसमें शिक्षक अर्जुन कुमार व अरविंद ठाकुर ने स्कूल से संबंधित ग्रे¨डग के विषय से अवगत हुए।
No comments:
Post a Comment