भास्करन्यूज|रामगढ़ जिलाशिक्षा विभाग के कड़े रुख के बाद जिले में हड़ताली पारा शिक्षकों के
काम पर वापस आने का सिलसिला जारी है। शनिवार को मांडू के सात, गोला के 15,
पतरातू वन के 12 और पतरातू टू के 14 सहित कुल 48 पारा शिक्षक काम पर वापस
लौट आए हैं।
इसमें में कुल पारा शिक्षकों की संख्या 1763 है। जिसमें से 790 हड़ताल गए ही नहीं थे। जबकि हड़ताल से अब तक 397 पारा शिक्षक वापस लौट अाए हैं। अब जिले में 576 पारा शिक्षक हड़ताल पर रह गए हैं। जिला शिक्षा अधीक्षक के सख्त निर्देश के बाद सभी प्रखंड के बीईईओ भी सक्रिय हो गए हैं। बीईईओ ने हड़ताली पारा शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर एसएमसी और वीईसी पर दबाव बढ़ा दिया है। साथ ही पत्र जारी करते हुए कहा है कि 24 घंटे के अंदर हड़ताली शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं की गई तो एसएससी और वीईसी भंग कर उनके जगह पर नई कमेटी गठन कर पारा शिक्षकों को चयनमुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
इसमें में कुल पारा शिक्षकों की संख्या 1763 है। जिसमें से 790 हड़ताल गए ही नहीं थे। जबकि हड़ताल से अब तक 397 पारा शिक्षक वापस लौट अाए हैं। अब जिले में 576 पारा शिक्षक हड़ताल पर रह गए हैं। जिला शिक्षा अधीक्षक के सख्त निर्देश के बाद सभी प्रखंड के बीईईओ भी सक्रिय हो गए हैं। बीईईओ ने हड़ताली पारा शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर एसएमसी और वीईसी पर दबाव बढ़ा दिया है। साथ ही पत्र जारी करते हुए कहा है कि 24 घंटे के अंदर हड़ताली शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं की गई तो एसएससी और वीईसी भंग कर उनके जगह पर नई कमेटी गठन कर पारा शिक्षकों को चयनमुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment