बेंगाबाद में फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करने वाले पारा शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बीईईओ के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 257/16 में बसमता के बिरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, धोबनी के कार्तिक
दास, सिमराढाब के विनोद कुमार यादव, कोल्हासिंगा के प्रदीप कुमार, बुढियाढाको के कैलाश प्रसाद साव, बडियाबाद की बबीता कुमारी और ओझाडीह विद्यालय के पंचानन प्रसाद यादव पर मुकदमा हुआ। पारा शिक्षकों के खिलाफ फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र देकर विभाग को अंधेरे धोखा देते हुए नौकरी हथियाने का आरोप लगाया गया है। इन पारा शिक्षकों ने अंग्रेजी को अतिरिक्त विषय दिखाया था। जिसके आधार पर उनकी नियुक्ति हुई थी। विभाग के कड़ा रूख से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पारा शिक्षक एक तरफ आंदोलनरत हैं वहीं इस तरह कार्रवाई से पारा शिक्षकों में गुस्सा और बढ़ गया है।
बीईईओ के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 257/16 में बसमता के बिरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, धोबनी के कार्तिक
दास, सिमराढाब के विनोद कुमार यादव, कोल्हासिंगा के प्रदीप कुमार, बुढियाढाको के कैलाश प्रसाद साव, बडियाबाद की बबीता कुमारी और ओझाडीह विद्यालय के पंचानन प्रसाद यादव पर मुकदमा हुआ। पारा शिक्षकों के खिलाफ फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र देकर विभाग को अंधेरे धोखा देते हुए नौकरी हथियाने का आरोप लगाया गया है। इन पारा शिक्षकों ने अंग्रेजी को अतिरिक्त विषय दिखाया था। जिसके आधार पर उनकी नियुक्ति हुई थी। विभाग के कड़ा रूख से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पारा शिक्षक एक तरफ आंदोलनरत हैं वहीं इस तरह कार्रवाई से पारा शिक्षकों में गुस्सा और बढ़ गया है।
No comments:
Post a Comment