जिलेमें सभी पारा टीचर अपनी चट्टानी एकता के साथ हड़ताल पर डटे हुए है। उक्त
बाते शनिवार को रामवि बाजार प्रांगण में पारा शिक्षकों की आयोजित बैठक में
झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षक, शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष राजेश नंदन
सिंह ने कही है।
उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर हम हड़ताल पर डटे है। मांगों के प्रति अनदेखी के आलोक छठ पूजा बाद उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिले के पारा टीचर हड़ताल से लौट गए है, उनके हवाले से डीएसई का दिया गया बयान सरासर गलत है। डीएसई से वार्ता के दौरान उन्होंने इतना कहा था कि वे अकेले नहीं है। जिला कमेटी में विचार विमर्श के बाद छठ पूजा बाद हड़ताल वापसी पर विचार करेंगे। पर जिला के पारा टीचर बिना मांग मिले हड़ताल से वापस लौटने को राजी नहीं है। बैठक का आयोजन संघ की प्रखंड इकाई के तत्वाधान में किया गया।
इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के छतरपुर प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन मिश्रा के अलावा रंजीत सत्येन्द्र, वनबीर, धर्मेंद्र, राजू, अमित, अजय वीरेंद्र सिंह, अरुण सिंह, संतोष पांडेय, मनोज पांडेय, देवेंद्र सिंह, विजय बहादुर सिंह समेत कई पारा टीचर शामिल थे। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह ने की।
हैदरनगर छठ पूजा के दिन भी हड़ताल पर अड़े रहे पारा शिक्षक।
उनके हवाले से डीएसई का दिया गया बयान सरासर गलत है : राजेश नंदन सिंह
उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर हम हड़ताल पर डटे है। मांगों के प्रति अनदेखी के आलोक छठ पूजा बाद उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिले के पारा टीचर हड़ताल से लौट गए है, उनके हवाले से डीएसई का दिया गया बयान सरासर गलत है। डीएसई से वार्ता के दौरान उन्होंने इतना कहा था कि वे अकेले नहीं है। जिला कमेटी में विचार विमर्श के बाद छठ पूजा बाद हड़ताल वापसी पर विचार करेंगे। पर जिला के पारा टीचर बिना मांग मिले हड़ताल से वापस लौटने को राजी नहीं है। बैठक का आयोजन संघ की प्रखंड इकाई के तत्वाधान में किया गया।
इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में संघ के छतरपुर प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन मिश्रा के अलावा रंजीत सत्येन्द्र, वनबीर, धर्मेंद्र, राजू, अमित, अजय वीरेंद्र सिंह, अरुण सिंह, संतोष पांडेय, मनोज पांडेय, देवेंद्र सिंह, विजय बहादुर सिंह समेत कई पारा टीचर शामिल थे। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह ने की।
हैदरनगर छठ पूजा के दिन भी हड़ताल पर अड़े रहे पारा शिक्षक।
उनके हवाले से डीएसई का दिया गया बयान सरासर गलत है : राजेश नंदन सिंह
No comments:
Post a Comment