Good News for Teachers: शिक्षकों को सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी... वेतन के लिए मिले 477 करोड़ - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday 26 April 2022

Good News for Teachers: शिक्षकों को सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी... वेतन के लिए मिले 477 करोड़

 रांची, राज्य ब्यूरो। Good News for Teachers माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी कोटि के माध्यमिक विद्यालयों एवं प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों के वतन के लिए 477.20 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं। इनमें 366.51

करोड़ रुपये माध्यमिक एवं 110.69 करोड़ रुपये प्लस टू स्कूलों के लिए जारी किए गए हैं। इस राशि से चालू वित्तीय वर्ष में वेतन का भुगतान होगा। निदेशालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इस राशि से विशेष परिस्थिति में बकाया भुगतान निदेशालय की सहमति से होगा। झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के यशवंत विजय ने वेतन की राशि आवंटित करने के लिए शिक्षा सचिव व माध्यमिक शिक्षा निदेशक के प्रति आभार प्रकट किया है।

मिड डे मील के लिए मिलेंगे 400 करोड़

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) योजना के तहत सरकारी स्कूलों में कक्षा आठ तक के बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने के लिए केंद्र से चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 400 करोड़ रुपये मिलेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रोग्राम एप्रूवल बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में इसपर केंद्र ने सहमति दी। केंद्रांश के रूप में यह राशि प्राप्त होगी। इसी के अनुपात में राज्य सरकार को भी अपने अंश से 266.66 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे।

बता दें कि इस योजना के तहत 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार वहन करती है, जबकि 40 प्रतिशत राशि राज्य को वहन करना पड़ता है। राज्य सरकार ने केंद्र को 410 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया था, जिसमें लगभग 400 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली। राज्य सरकार ने 34 लाख बच्चों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया था।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved