रांची। झारखंड के सरकारी शिक्षकों के ट्रांसफर की अधिसूचना जल्द जारी हो सकती है। इसपर कैबिनेट की बैठक में मुहर लग चुकी है। राज्य में पंचायत चुनाव को लेकर विभाग ने राज्य निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी है। वहां से हरी झंडी मिलते ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
शिक्षा सचिव राजेश कुमार शर्मा ने इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को पत्र भेजा है। इसमें उन्होंने कहा है कि राज्य के सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों स्थानांतरण नीति में संशोधन संबंधी प्रस्ताव पर 13 अप्रैल, 2022 को कैबिनेट की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। झारखंड पंचायत चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू है। इसके कारण उक्त संशोधन संबंधी स्वीकृत प्रस्ताव के आलोक में अधिसूचना निर्गत करने के पूर्व राज्य निर्वाचन आयोग की सहमति प्राप्त कर लेने का निर्देश है।
इसके मद्देनजर सचिव ने राज्य के सरकारी प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों स्थानांतरण नीति में संशोधन की अधिसूचना निर्गत करने की अनुमति प्रदान करने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment