गिद्दी। निज प्रतिनिधि
होसिर निवासी सेवानिवृत शिक्षक कुमेश्वर महतो ने बैंक ऑफ इंडिया गिद्दी शाखा प्रबंधक से उनका पेंशन का पैसा
उनके खाता में जमा करने की मांग की है। गिद्दी शाखा प्रबंधक को दिए पत्र में शिक्षक श्री महतो ने कहा है कि वे वर्ष 2014 में रिटायर हुए हैं। इसके बाद वे बैंक ऑफ इंडिया गिद्दी के विस्तारित शाखा गिद्दी सी से पेंशन प्राप्त करते रहे हैं। पर अप्रैल 2021 का उनका पेंशन नहीं आया है। इस संबंध पूछने के लिए वे गिद्दी बैंक और हजारीबाग गए तो उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। श्री महतो ने कहा इसे लेकर वे बैंक के गिद्दी शाखा प्रबंधक को जानकारी दे चुके हैं परअब तक उनके आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उनके पेंशन के पैसा खाता में जमा नहीं होने से उन्हें दवा आदि लेने और जीवन यापन में परेशानी हो रही है। ऐसे उनका पेंशन का पैसा खाता में अविलंब जमा नहीं किया गया तब वे बैंक परिसर में अनशन पर बैंठ जायेंगे।
No comments:
Post a Comment