रांची, जासं । कोरोना की दूसरी लहर में लोग सुरक्षित रहे इसके लिए सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) भी एक प्लानिंग के तहत लोगों के बीच जाने का निर्णय किया है। काेविड-19 के प्रति लोगों को जागरुक करने केा लेकर युवाओं की टीम को यंग वारियर्स का नाम देकर इन्हें कई तरह की जिम्मेदारी दी गई है। सीबीएसई ने मिनिस्ट्री आफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोटर्स, मिनिस्ट्री आफ हेल्थ एंड फैमिली वेल्फेयर, युवाह-यूनिसेफ के साथ मिलकर यंग वारियर्स मूवमेंट चलाएगा। इसके तहत देशभर में 50,00000 युवा कोरोना के विरुद्ध खड़े होंगे। ये युवा पांच करोड़ लोगों को अपने साथ जेाड़ेंगे।
10 से 30 वर्ष के स्टूडेंट्स व शिक्षक होंगे टीम में
सीबीएसई ने शुक्रवार को सभी स्कूलों व अन्य संबद्ध संस्थानों के नाम पत्र लिखकर कहा है कि वे अपने यहां के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को इस मूवमेंट से जोड़ें। इससे 10 से 30 वर्ष के स्टूडेंट्स व शिक्षक जुड़कर खुद को, अपने परिवार, समुदाय व देश को सुरक्षित रखने में सहयोग करेंगे। इस मूवमेंट से जुड़कर टास्क पूरा करने वाले युवाओं को यूनिसेफ सर्टिफिकेट दिया जाएगा। यंग वारियर्स लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करें। वैक्सीनेशन कराने और भ्रामक बातों से दूर रहने की बात करें।
हर एक 10 को जोड़ेगा
छात्र या शिक्षक सबसे पहले वाट्सएप पर यू डब्ल्यू ए टाइप कर उसे 9650414141 पर भेज दें या 08066019225 पर मिस्ड कॉल करें। इसके बाद 10 से 30 वर्ष के 10 लोगों को इससे जुड़ने के लिए मोटिवेट करें। कोवड-19 के विरुद्ध लोगों को जागरुक करते हुए इंटरनेट मीडिया आइ एम यंग वारियर्स लिखते हुए पांच दोस्तों को टैग भी करें। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच पॉजिटिव स्टोरी भी पहुंचाएं।
No comments:
Post a Comment