वेतन का इंतजार कर रहे 689 उर्दू शिक्षक, इलाज के साथ ईद की सता रही चिंता - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 8 May 2021

वेतन का इंतजार कर रहे 689 उर्दू शिक्षक, इलाज के साथ ईद की सता रही चिंता

Ranchi: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर और मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने संयुक्त रूप से कहा कि राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के उर्दू शिक्षकों के योजना मद के आवंटन के अभाव में वेतन भुगतान नहीं मिलने के कारण उनमें घोर मायूसी उत्पन्न हो गई है. साथ ही वे कई तरह की आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं.

प्रदेश के कुल 689 उर्दू शिक्षकों के समक्ष कोविड-19 जैसी भयावह महामारी से कई शिक्षकों के परिवार इलाज को तरस रहे हैं तो कई शिक्षकों के परिवार के सदस्यों ने दम तोड़ दिया है.


पवित्र माह रमजान चल रहा है और 8 दिन बाद ईद जैसा पवित्र त्योहार है. आवंटन के अभाव में वेतन नहीं मिलने से उर्दू शिक्षकों का ईद जैसा त्योहार फीका पड़ जाएगा, यह दूर्भाग्यपूर्ण है.

मालूम हो कि राज्य में कार्यरत प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च प्राथमिक शिक्षकों का आवंटन राज्य से निर्गत किया जा चुका है और उन्हें समय पर वेतन का भुगतान भी हो रहा है, जबकि योजना मद में नियुक्त 2015-16 के उर्दू शिक्षकों का आवंटन अब तक जारी नहीं किया गया है.

प्राथमिक व मध्य विद्यालय के उर्दू शिक्षकों के आवंटन को लेकर कई बार संघ द्वारा ध्यान दिलाया गया है, इसके बावजूद अबतक वेतन भुगतान नहीं हुआ है और न ही कोई ठोस कार्रवाई हो पाया.

संघ ने मांग की है कि समय रहते उर्दू शिक्षकों का शीघ्र आवंटन निर्गत किया जाय ताकि उन्हें महापर्व  ईद में वेतन मिल सके और कोविड भयावह महामारी से आर्थिक समस्या आड़े नहीं आए.


जिलाउर्दू शिक्षकस्वीकृत/कार्यरत पद
रांची39986
खूंटी270
लोहरदगा1072
गुमला520
सिमडेगा600
पूर्वी सिंहभूम3982
सरायकेलाखरसावां1743
पश्चिम सिंहभूम2942
पलामू19280
लातेहार1352
गढ़वा32763
हजारीबाग30881
रामगढ़14513
कोडरमा10013
चतरा15319
गिरिडीह30069
धनबाद22483
बोकारो25245
दुमका532
जामताड़ा609
साहेबगंज11721
पाकुड़1606
गोड्डा20270
देवघर10220
कुल4401689

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved