जागरण संवाददाता, धनबाद : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद का झारखंड डीजीसाथ 2.0 का कार्यक्रम तीन मई से शुरू हो गया। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को कोरोना वैश्विक महामारी में घर बैठे ऑनलाइन शिक्षा देना है।
इसके लिए सुबह 9 से 10 के बीच शिक्षकों को कंटेंट मिल जाता है। कंटेंट भेजने के बाद प्रत्येक दिन शिक्षकों को पुष्टिकरण फॉर्म भरना होगा। प्रतिदिन वाट्सएप के माध्यम से डिजिटल कंटेंट सभी शिक्षकों को मुहैया कराया जा रहा है। इस डिजिटल कंटेंट को सभी विद्यार्थियों को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने की बात कही। शिक्षकों द्वारा बनाए गए वाट्सएप ग्रुप में भेजे गए अध्ययन सामग्री को बच्चों द्वारा प्रयोग किया जा रहा है या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक शिक्षकों को पुष्टिकरण भरने को कहा गया है। जिससे छात्र-शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
शिक्षकों को दिया गया निर्देश :
सभी शिक्षकों से कहना है कि डीजीसाथ के झारखंड प्रमुख जितेंद्र कुमार द्वारा प्राप्त निदेश के तहत अभी सिर्फ कक्षा एक से आठ वर्ग के शिक्षकों को ही पुष्टिकरण भरना है। जिन शिक्षकों की नियुक्ति कक्षा नौवीं से 12 का हुआ है, वैसे शिक्षकों को पुष्टिकरण नहीं भरना है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रभारी शिक्षक है वह सिर्फ एचएम वाला पुष्टिकरण भरेंगे। उसकी सूचना जैसे ही प्राप्त होगी सभी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रभारी को बता देंगे। प्रभारी शिक्षकों से आग्रह है कि कक्षा अनुसार वाट्सएप ग्रुप बना लें, ताकि सीआरपी को पुष्टिकरण भरने में कठिनाई नहीं हो। इस बार हुआ है बदलाव
- शिक्षक किन कक्षाओं के लिए ऑनलाइन वर्ग शिक्षक चयनित किए गए हैं।
- उस कक्षा में कितने विद्यार्थी नामांकित हैं।
- उस कक्षा में कितने विद्यार्थियों के पास इंटरनेट फैसिलिटी वाला स्मार्टफोन उपलब्ध है।
- सभी वर्ग शिक्षकों को वाट्सएप ग्रुप बनाना है।
- कितने विद्यार्थी को वर्ग शिक्षक ने जोड़ा है।
- नहीं जोड़ने का कारण दें
No comments:
Post a Comment