About Us

Sponsor

18 हजार पारा शिक्षकों का रोका गया है मानदेय : तिवारी

रामगढ़ : झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा बायोमैट्रिक से हाजरी नहीं बनाने वाले पारा शिक्षकों का मानदेय रोका गया है। झारखंड के लगभग 18 हजार पारा शिक्षकों का मानदेय रोका गया हैं। ऐसे तो पारा शिक्षक भूखे मर जाएंगे। सरकार पारा शिक्षकों का शोषण कर रही है।
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अध्यक्ष सह राज्य कोर कमेटरी सदस्य एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा झारखंड के भागवत तिवारी  ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री को  बार-बार इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराने के बाद भी पारा शिक्षकों को जुलाई, अगस्त, सितंबर का मानदेय भुगतान नहीं किया गया। जबकि विभाग की ओर से एक पत्र जारी कर निदेशक ने कहा था की शपथ पत्र लिख कर दें। मानदेय भुगतान कर दिया जाएगा। शपथ पत्र देने के बाद भी मानदेय भुगतान ना करना विभाग की तानाशाही रूख और रवैया को दर्शाता है। झारखंड के आदिवासी, मूलवासी आम पारा शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताडित किया जा रहा हैं। अगर शिक्षा अधिकारी 15 दिन के अंदर बकाया मानदेय का भुगतान नही करती हैं, तो चुनाव कार्य का बहिष्कार करेंगे। गैर शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार करेंगे और इसकी सूचना चुनाव आयोग को लिखित आवेदन दे कर करेंगे। झारखंड के शिक्षा विभाग की गलत  नीतियों को बताने का काम करेंगे। पारा शिक्षक अब बर्दाश्त नहीं करेंगे। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();