पारा शिक्षकों का धरना तीसरे दिन भी जारी - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 13 December 2018

पारा शिक्षकों का धरना तीसरे दिन भी जारी

जयनगर (कोडरमा): स्थायीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर  पारा शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। पारा शिक्षक प्रतिदिन 10:30 बजे से  3:30 बजे तक  धरना पर  बैठ रहे हैं।
धरना के दौरान पारा शिक्षकों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रति नाराजगी जताई। धरना को संबोधित करते हुए पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र कुमार राय ने कहा कि  रघुवर सरकार यह चाह रहे हैं कि  झारखंड के सभी बच्चे अशिक्षित रह जाएं। उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिले जिसके कारण वे अपने अड़ियल रवैया  को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की बहाली वर्ष 2005 में की गई थी तब से सभी पारा शिक्षक ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते आ रहे हैं और  सुदूरवर्ती क्षेत्रों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते आ रहे हैं परंतु उन पारा शिक्षकों को उनके मेहनत के अनुसार उन्हें मानदेय भी नहीं दिया जा रहा है। जब पारा शिक्षक अपने अधिकारों को लेकर लोकतांत्रिक तरीके से सरकार के पास मांग करते हैं तो उन पर लाठियां बरसाई जाती है। उन्होंने कहा कि  किसी भी परिस्थिति में पारा शिक्षकों की मांगे माननी होगी। कार्यक्रम को जिला कमेटी सदस्य सकलदेव राम, मनोज यादव, श्याम सुंदर यादव, दामोदर यादव आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ शर्मा व संचालन सचिव सुनील यादव ने किया। मौके पर सीताराम यादव, मुकेश तिवारी, बलदेव रजक, बृजभूषण  यादव, उर्मिला देवी, तारा देवी ,दाऊद उद्दीन, मुमताज अंसारी, मिथिलेश कुमार राणा, भीखन हजाम सहित दर्जनों पारा शिक्षक मौजूद थे। सतगावां: सतगावां प्रखंड में गुरूवार को झारखण्ड एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर द्वितीय चरण में तीसरे दिन प्रखंड मुख्यालय में बीआरसी के पास पारा शिक्षकों का धरना आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता रितेश कुमार एवं संचालन प्रमोद ¨सह ने किया वक्ता ने कहा कि आने वाले समय में पारा शिक्षकों का आंदोलन की धार और तेज किया जाएगा सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है आने वाले समय में यहां की पीढ़ी मा़फ नही करेगी।पारा शिक्षकों के हड़ताल से ज्ञानसेतु जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम फ्लॉप हो गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया प्रतिनिधि नरेश यादव, सन्तोष कुमार,मनोज कुमार,गौतम पासवान,रणजीत कुमार,भानु पंडित,सुरेश यादव,जलील अहमद,विजय यादव,उपेंद्र शर्मा,रुखसाना खातून,शबनम आरसी,असीर नूरी के अलावा दर्जनों पारा शिक्षक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved