वे प्रोन्नति सहित अपनी 13 मांगों को लेकर आंदोलित हैं। प्राथमिक शिक्षकों का यह 48 घंटे का है घेराव कार्यक्रम है। सभी जिलों से शिक्षक यहां अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पहुंचे हैं।
इन मांगों को लेकर आंदोलित हैं शिक्षक :
1) प्रोन्नत्ति नियमावली में संशोधन एवं पद रिक्ति की तिथि से प्रोन्नत्ति,
2) प्रधानाध्यापकों के रिक्त 95 प्रतिशत पदों को भरा जाना
3) अंतरजिला स्थानांतरण नियमावली में संशोधन
4)अनुकम्पा के आधार पर एवं 1982-86 में नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से ग्रेड 1 की स्वीकृति
5) उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षित पदों का सृजन
6) स्नातक प्रशिक्षित पदों पर सीधी नियुक्ति में प्राथमिक शिक्षकों के लिए पद आरक्षित करना
7) स्नातक प्रशिक्षित एवं पप्रधानाध्यापक के पदों पर प्रोन्नत्ति के उपरांत वित्तीय लाभ प्रदान करना, इंटर योग्यताधारी शिक्षकों को ग्रेड 1 का वेतबमें देना
8) स्नातक कामर्स योग्यताधारी शिक्षकों को समाज अध्ययन के शिक्षक के पद पर प्रोन्नत्ति देना, देवघर विद्यापीठ की उपाधियों को मान्यता देना
9) योजना इकाई का गैर योजना में परिवर्तन
10) शिक्षिकाओं के विशेषावकाश को यथावत रखा जाना
11) नई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना बहाल करना
12) ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित शिक्षकों के लिए दुरूह भत्ता स्वीकृत करना
13) बायोमीट्रिक उपस्थिति के नाम पर अकारण वेतन रोके जाने पर अंकुश लगाना।
No comments:
Post a Comment