संवाद सूत्र, पटमदा : प्रखंड एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के सदस्यों
ने बुधवार को जनाक्रोश रैली निकाली। इस दौरान शिक्षकों ने मांगों के समर्थन
में जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए।
रैली बीआरसी मैदान से शुरू होकर बेलटांड, पटमदा बाजार होते हुए रांगाटांड़ होते हुए पुन: बेलटांड चौक पहुंचकर सभा में बदल गया। रैली का नेतृत्व पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष यामिनीकात महतो, ललित हांसदा व शिक्षक नेता प्रकाश महतो, धु्रवपद महतो, तापस हालदार, विमल महतो, उज्जवल दास, पंचानन महतो सहित दर्जनों पारा शिक्षक रैली में शामिल थे। पटमदा अध्यक्ष यामिनीकात महतो ने बताया की 13 दिसंबर को जिला मे दोनों प्रखंडों के पारा शिक्षक शामिल होंगे। बता दें कि पारा शिक्षक समान काम का समान वेतन, स्थायीकरण एवं रांची में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार पारा शिक्षकों की बेशर्त रिहाई को लेकर 16 नवम्बर से आदोलन व हड़ताल पर हैं।
रैली बीआरसी मैदान से शुरू होकर बेलटांड, पटमदा बाजार होते हुए रांगाटांड़ होते हुए पुन: बेलटांड चौक पहुंचकर सभा में बदल गया। रैली का नेतृत्व पारा शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष यामिनीकात महतो, ललित हांसदा व शिक्षक नेता प्रकाश महतो, धु्रवपद महतो, तापस हालदार, विमल महतो, उज्जवल दास, पंचानन महतो सहित दर्जनों पारा शिक्षक रैली में शामिल थे। पटमदा अध्यक्ष यामिनीकात महतो ने बताया की 13 दिसंबर को जिला मे दोनों प्रखंडों के पारा शिक्षक शामिल होंगे। बता दें कि पारा शिक्षक समान काम का समान वेतन, स्थायीकरण एवं रांची में प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार पारा शिक्षकों की बेशर्त रिहाई को लेकर 16 नवम्बर से आदोलन व हड़ताल पर हैं।
No comments:
Post a Comment