गढ़वा : महर्षि वेद व्यास परिषद जिला
इकाई गढ़वा व पलामू ने संयुक्त रूप से नैतिकता के आधार पर पारा शिक्षकों को
समर्थन किया है. आंदोलनरत पारा शिक्षकों से मिल कर महर्षि वेदव्यास परिषद
विद्वत प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कुलदेव चौधरी ने उक्त बातें कही़
उन्होंने कहा कि इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिए, बल्कि किसी भी
परिप्रेक्ष्य में संवैधानिक न्याय देते हुए पारा शिक्षकों को सम्मान देना
सरकार की जिम्मेवारी बनती है.
क्योंकि विगत कई वर्षों से पारा शिक्षक
सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर बच्चों के भविष्य बनाने में जुटे हैं और
आज उनका ही भविष्य खतरे में है. जो समाज और देश के लिए शुभ संकेत नहीं है.
क्योंकि शिक्षक की भूमिका समाज और देश निर्माण में सर्वश्रेष्ठ है. पारा
शिक्षक के हड़ताल पर चले जाने से बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं, जिसकी
भरपाई किसी भी परिस्थिति में नहीं की जा सकती है. डॉ चौधरी ने भरोसा दिलाते
हुए कहा कि जब छत्तीसगढ़, बिहार व अन्य राज्य सरकार पारा शिक्षक के बारे
में सोच सकती है, तो निश्चित रूप से झारखंड सरकार भी कोई न कोई रास्ता
निकालेगी, ताकि हमारे शिक्षक और बच्चों का भविष्य उज्जवल हो.
वहीं पलामू जिला उपाध्यक्ष सह समाजसेवी
प्रेमलाल चौधरी ने कहा कि पारा शिक्षक की मांग जायज है और सरकार को न्याय
संगत कोई ठोस कदम उठानी चाहिए, जिससे असमानता महसूस न हो. मौके पर गढ़वा
पूर्व जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव चौधरी, मुखिया लखन चौधरी, रामाशंकर चौधरी,
राजेंद्र चौधरी, दामोदर चौधरी, ललन चौधरी, अजित चौधरी, सिकंदर चौधरी, भरदुल
चौधरी, बचनदेव चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment