रांची. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान
सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को कहा है कि जिन पारा शिक्षकों के
खिलाफ केस दर्ज हुआ है और जो जेल में हैं, अब उन्हें नौकरी में नहीं रखा
जाएगा। उनकी जगह टेट पास शिक्षकों की नियुक्ति होगी। इसके अलावा अनुपस्थित
पारा शिक्षकों को एक माह का नोटिस देकर हटाया जाएगा।
विद्यालय प्रबंधन समिति पारा शिक्षकों को देगी नोटिस
-
अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राम शिक्षा समिति और पारा शिक्षकों के बीच हुए इकरारनामा की कंडिका-2 में कहा गया है कि सेवा से हटने या हटाने के पहले दोनों पक्षों में से कोई भी एक माह की पूर्व सूचना देगा। ग्राम शिक्षा समिति अब विद्यालय प्रबंधन समिति बन चुकी है। यह समिति ही पारा शिक्षकों को नोटिस देगी। पारा शिक्षकों की नियुक्ति या हटाने में विभाग की कोई भूमिका नहीं है।
-
पलामू प्रमंडल के तीन जिलों में आठ हजार पारा शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी
उन्होंने कहा कि लगातार अनुपस्थित रहने, सेवा से विमुख होने और गलत आचरण के कारण पहले से जारी निर्देश के आधार पर स्कूल प्रबंधन समिति इन्हें एक माह का नोटिस देगी। नोटिस का जवाब देनेवाले, सहमत या असहमत होने वालों को विद्यालय प्रबंधन समिति हटाने या रखने का निर्णय लेगी। उधर, पलामू प्रमंडल के तीन जिलों में 8 हजार हड़ताली पारा शिक्षकों ने जेल भरो अभियान के तहत गुरुवार को रैली निकालकर प्रदर्शन किया और गिरफ्तारी दी।
-
नामजद पारा शिक्षकों की गिरफ्तारी करें : सीएस
सभी डीसी-एसपी नामजद पारा शिक्षकों को जल्द गिरफ्तार करें। स्थापना दिवस के दिन अराजकता फैलानेवाले, जेल में बंद और नामजद पारा शिक्षकों की बर्खास्त कर उनकी जगह तत्काल टेट पास की नियुक्ति करें। पारा शिक्षकों को काम पर लौटने पर एक हजार रु. जुर्माना और मारपीट की धमकी मिल रही है, ऐसे शिक्षकों को प्रोटेक्शन दें। इसके लिए जिला और प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाएं। उसका फोन नंबर सार्वजनिक करें।
No comments:
Post a Comment