About Us

Sponsor

मुख्यमंत्री आवास के सामने आमरण अनशन पर बैठेंगे शिक्षक

राज्य के सेवानिवृत्त विश्वविद्यालय शिक्षक पेंशन भुगतान व छठे वेतनमान का बकाया एरियर भुगतान आदि को लेकर राज्य सरकार पर नकारात्तक रवैया अपनाने का आरोप लगाया। साथ ही, कहा कि उनकी मांगें पूरी न हुईं, तो मुख्यमंत्री आवास के सामने आमरण अनशन पर बैठेंगे।
शुक्रवार को झारखंड राज्य सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की बैठक डॉ बब्बन चौबे की अध्यक्षता में हुई। इसमें राज्य सरकार के शिक्षकों के प्रति रवैये की आलोचना की गई।डॉ बब्बन चौबे ने कहा कि पेंशन व बकाया भुगतान उपलब्ध कराना राज्य सरकार की जिम्मेवारी है। उन्होंने ब्यूरोक्रेसी के हावी होने का आरोप लगाया। बैठक में हर महीने की पहली तारीख को पेंशन भुगतान की मांग की गई। छठा वेतनमान 01 जनवरी 2006 से लागू करने व राज्यकर्मियों की तरह चिकित्सा भत्ता 1000 रुपए करने की मांग की गई। शिक्षकों के सभी बकायों का एकमुश्त भुगतान व ग्रीवांस सेल की बैठक हर महीने करने की मांग की गई। साथ ही, सही समय पर बजट तैयार न करनेवालों को दंडित करने की मांग की गई।बैठक में ट्रेजरी से भुगतान को नियम-परिनियम के विरुद्ध बताया गया। निर्णय लिया गया कि इस संबंध में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री आदि से मिलकर स्थिति की जानकारी दी जाएगी। बैठक में डॉ एमपी शर्मा, डॉ फिरोज अहमद, डॉ अमल चौधरी, डॉ जेके प्रसाद, डॉ अमित विश्वास, डॉ जीएस शर्मा, डॉ अशोक प्रियदर्शी समेत अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();