About Us

Sponsor

बुंडू : समान काम का समान वेतन को लेकर पारा शिक्षकों ने चिलचिलाती धूप में निकाला न्याय यात्रा

बुंडू। बच्चों के भविष्य बनाने वाले गुरु यानी पारा शिक्षक शनिवार को अपने हक और अधिकार के लिए आर-पार की लड़ाई सरकार से छेड़ चुकी है। शनिवार को लिचिलाती धूप में 200 से अधिक की संख्या में पैदल ही शिक्षकगण टाटा-राँची मार्ग होते हुए बुंडू पहुँचे और बुंडू के धुर्वा मोड़ स्थित आदमकद प्रतिमा भगवान बिरसा मुंडा की मुर्ति पर माला अर्पित किया।
इस दौरान इनके समर्थन में बुंडू प्रमुख प्रमेशवारी साण्डील, बुंडू नगर उपाध्यक्ष सुनील जायसवाल और समाज सेवक रामदुर्लभ सिंह मुंडा आए। पारा शिक्षक और शिक्षिकाओं ने सरकार के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे।

शिक्षकों का कहना है कि 17 मार्च  से जमशेदपुर कोल्हान प्रमंडल क्षेत्र से इसकी पद यात्रा शुभारंभ की गयी है। पैदल यात्रा के माध्यम से राँची मुख्यमंत्री आवास जा रहे है। 23 को सरकार का घेराव करेंगे। जानकारी हो कि इनकी माँगे समान काम का समान वेतन और स्थायीकरण मूल मुद्दा है। सभी शिक्षकक आज बुंडू में ठहरेंगे, कल 22 अप्रैल को यहां से रवाना होंगे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();