About Us

Sponsor

नियमावली 1993 के अनुसार प्राथमिक शिक्षकों का किया जाएगा वेतन निर्धारण

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र चौबे के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षा निदेशक से मिलकर समस्या की जानकारी दी।
संघ की बातों को ध्यान से सुनने के बाद प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने कहा कि 1993 की नियमावली के प्रावधान के अनुसार ही वेतन निर्धारण किया जाएगा। इस संबंध में जल्द ही क्लेरीफिकेशन निर्गत कर दिया जाएगा। इसके अलावा अनुकंपा /82-86 के शिक्षकों की नियुक्ति तिथि से ग्रेड-1, प्रस्तावित नई प्रोन्नति नियमावली के निर्माण का कार्य पूरा करना, उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में पद सृजन, अंतरजिला स्थानांतरण, योजना इकाई की गैर योजना में संपरिवर्तन आदि विषयों के समाधान पर भी निदेशक का ध्यानाकृष्ट कराया गया।

प्रतिनिधिमंडल में बृजेंद्र चौबे, राम मूर्ति ठाकुर, नसीम अहमद, संतोष कुमार एवं सलीम सहाय तिग्गा शामिल थे। नसीम अहमद ने बताया कि जिन जिलों का आवंटन मांग पत्र निदेशालय को प्राप्त है, उन्हें जल्द आवंटन निर्गत कर दिए जाने की बात उपनिदेशक ने कही है। कहा कि योजना इकाई के अवधि विस्तार की दिशा में कार्य प्रगति पर है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();