About Us

Sponsor

शिक्षकों की नियुक्ति की डेट शिफ्टिंग पर नहीं बनी सहमति

रांची यूनिवर्सिटी के अंतर्गत चार नव अंगीभूत कॉलेज हैं। इन कॉलेजों के 200 शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर डेट शिफ्टिंग का मामला काफी समय से लंबित है। नवांगीभूत शिक्षक ज्वाइनिंग की तिथि से डेट शिफ्टिंग की मांग कर रहे हैं। इस मामले पर सिंडिकेट सदस्यों ने चर्चा की, लेकिन सहमति नहीं बन सकी।
अब इस मामले को सिंडिकेट की अगली बैठक में रखा जाएगा। गुरुवार को वीसी डॉ. रमेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया। अगली बैठक में प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी। कुल 16 एजेंडों पर सिंडिकेट सदस्यों द्वारा चर्चा की गई। बैठक में वीसी के अलावा प्रोवीसी डॉ. कामिनी कुमार, डीएसडब्ल्यू डॉ. पीके वर्मा समेत अन्य सदस्य थे।

फिजिक्स व सोशल साइंस के टॉपर को गोल्ड मेडल

आरयू में पीजी फिजिक्स और पीजी सोशल साइंस के टॉपर को दो-दो गोल्ड मेडल मिलेगा। क्योंकि टॉपर को एक-एक गोल्ड मेडल दीक्षांत समारोह में देने की परंपरा है। अब पीजी फिजिक्स के टॉपर को डॉ. सत्य मूर्ति प्रसाद गोल्ड मेडल भी दिया जाएगा। इसी प्रकार डॉ. एलसीसीएन शाहदेव गोल्ड मेडल पीजी सोशल साइंस के टॉपर को प्रदान किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();