About Us

Sponsor

चाईबासा : 350 बच्चों का भविष्य 5 शिक्षक के भरोसे, तीन कमरे में होती है पढ़ाई

चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। सारंडा स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय किरीबुरू सन् 1968 से सेल के रहमों करम पर चल रहा है।  सेल प्रबंधन द्वारा दिए गए प्रजेक्ट उच्च विद्यालय भवन में ही राजकीय मध्य विद्यालय किरीबुरू व प्राथमिक विद्यालय मेघाहातुबुरू में चल रहा है।

कहां जा रहा है बच्चों का भविष्य

यू कहें कि एक ही भवन में तीन विद्यालय  उधार पर चल रहा है। स्थिति यह है कि रा.म.वि. किरीबुरू को तीन कमरे दिए गए हैं। जिसमें कक्षा एक से आठ तक की पढाई होती है। इन कमरों में लगभग 350 बच्चे पाठ्यरत हैं जिनका भविष्य संवारने की जिम्मेदारी मात्र 5 शिक्षकों के कंधो पर दी गई है। एक ही भवन में तीन विद्यालय और रा.म.वि. के तीन कमरों मे 350 बच्चे कैसे पढ रहें होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

विद्यालय भवन भी जर्जर

इस विद्यालय भवन की स्थिती भी जर्जर हो चुकी है। विद्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए जिला शिक्षा अधिक्षक सह झारखंड शिक्षा परियोजना के पदाधिकारियों, किरीबुरू मुखिया पार्वती किडो, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुशिला गुड़िया द्वारा सेल प्रबंधन को विद्यालय भवन हेतू भूमि उपलब्ध करवाने को लेकर सन् 2010 से कई बार आवेदन दे चुकी हैं।
रांची : बीएयू के कर्मियों की लेटलतीफी की निगरानी करने पहुंचे वीसी

विद्यालय का अपना भवन नहीं, होती है परेशानी

7 वर्ष बीतने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों ने कभी भी सेल प्रबंधन से वार्ता कर इस समस्या का निदान करने का प्रयास नही किया। हां जिला से बैठकर पदाधिकारीगण विद्यालय के प्रधानाध्यापिका व मुखिया को भूमि उपलब्ध करवाने के निर्देश देते रहे। विद्यालय के पास अपना भवन नहीं होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सेल की गोद में घूट रही है शिक्षा

सेल प्रबंधन निगमित सामाजिक दायित्व के नाम पर क्षेत्र के आस पास के विद्यालयों में कई शिक्षक नियुक्त कर शिक्षित बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने के गुणगान करने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। सेल प्रबंधन सारंडा के कई विद्यालयों मे शिक्षक नियुक्त कर शिक्षा की ज्योती जला रही हैं। परंतु सेल की लीज क्षेत्र के विद्यालयों में अंधकार छाता जा रहा है या फिर यह कहना भी गलत नहीं होगा की सेल की गोद में शिक्षा घूंट रही है।

विद्यालय को विलय करने की चल रही तैयारी

जानकारी अनुसार सरकार के आदेशानुसार राजकिय मध्य विद्यालय किरीबुरू को प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में विलय कर दिया जाएगा। जिसके लिए विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। विद्यालय के शिक्षक कहते हैं कि विलय की तैयारी हो रही है परंतु अब तक विभागीय पत्र नहीं मिला है।
रांची : शिक्षक नियुक्ति अभ्यर्थियों की बैठक 22 अप्रैल को

क्या कहती है प्रभारी प्रधानाध्यपिका

राजकीयकृत मध्य विद्यालय किरीबुरू की प्रभारी प्रधानाध्यपिका सुशिला गुड़िया बताती हैं कि सेल प्रबंधन को स्कूल भवन हेतू भूमि आवंटन के लिए आवेदन देने के बाद भी प्रबंधन से किसी भी प्रकार की मदद नहीं मिल रही है। प्रबंधन के अधिकारियों का कहना है कि यह सेल की लीज क्षेत्र है इसलिए हम जमीन नहीं दे सकते है। इसकी सारी जानकारी जिला शिक्षा अधिक्षक व जिला अपर उपायुक्त को दे दी गई है। उसके बावजूद अब तक कुछ नहीं हुआ।

क्या कहती है मुखिया


किरीबुरू पश्चिमी मुखिया पार्वती किडो ने बताया कि उग्रवाद प्रभावित इस क्षेत्र में बच्चों के भविष्य के लिए विद्यालय का निर्माण होना अत्यंत आवशयक है। जिससे की समाज के विभिन्न अंग सुशिक्षित हो। ना की समाज की मुख्य धारा से भटक जाए। रा.म.विद्यालय के लिए भूमि आवंटन के लिए हम सेल प्रबंधन से वार्ता की जानकारी जिला के पदाधिकारियों को दे दी गई है। लेकिन अब तक कोई सकारत्मक पहल होता नहीं दिख रही है। अब देखना है कि इस समस्या का निदान कब तक हो पाता है ….

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();