About Us

Sponsor

23 से मुख्यमंत्री आवास का बेमियादी घेराव करेंगे पारा शिक्षक

चिकनियां : एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की एक बैठक जामा प्रखंड में गुरुवार को प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मांझी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एकीकृत प्राथमिक शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक हरेकृष्ण ¨सह एवं जिला उप संयोजक संतोष कुमार पंडित भी उपस्थित हुए।
बैठक में जिला संयोजक हरेकृष्ण ¨सह ने कहा कि सरकार की नीतियों के खिलाफ पारा शिक्षक आंदोलनरत हैं। सरकार साजिश के तहत पारा शिक्षकों को आंदोलन के लिए विवश कर रही है। सरकार के दमनकारी नीति के कारण पारा शिक्षक भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। अगर सरकार यथाशीघ्र पारा शिक्षकों की समस्याओं का निदान नहीं करती है तो पारा शिक्षक मजबूरन सड़क से सदन तक सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

बैठक में जिला उप संयोजक संतोष पंडित ने कहा कि 23 अप्रैल से मुख्यमंत्री आवास के समक्ष बेमियादी घेराव में जिला के सभी पारा शिक्षक पहुंचें व सरकार को सोचने पर विवश कर दें। कहा कि पारा शिक्षक शिक्षा मंत्री से मांग करते हैं कि वे सहानुभूतिपूर्वक उनकी मांगों पर विचार करते हुए एक सप्ताह के अंदर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार संविधान सम्मत समान काम का समान वेतन देने की घोषणा करें। अन्यथा पारा शिक्षक मजबूरन सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। बैठक में उपस्थित जिला प्रतिनिधि अनूप दत्ता ने कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो पारा शिक्षक बेमियादी घेराव कार्यक्रम पर डटे रहेंगे।
मौके पर उपस्थित जिला प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव ने कहा कि संकुल स्तर से संगठन को पूरे जिले में मजबूत किया जाएगा और पारा शिक्षकों का शोषण करने वाले पदाधिकारियों को चिह्नित कर वरीय पदाधिकारियों से उनकी शिकायत की जाएगी।

बैठक में उपस्थित जिला प्रतिनिधि धर्मेंद्र राय, अशोक कुमार, मुकेश राय, अवनीश कुमार, राजीव पंजियारा, रोहित मंडल, कमलेश्वर थानेदार, सुरेंद्र भंडारी समेत कई मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();